काला टीजर: यूट्यूब पर सुपरहिट हुए रजनीकांत के डायलॉग्स
Advertisement
trendingNow1377665

काला टीजर: यूट्यूब पर सुपरहिट हुए रजनीकांत के डायलॉग्स

फिल्म में रजनीकांत हमेशा की तरह अपने अलग स्वैग में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म में हुमा कुरैशी और नाना पाटेकर भी लीड रोल में नजर आएंगे. 

काला टीजर: यूट्यूब पर सुपरहिट हुए रजनीकांत के डायलॉग्स

नई दिल्ली: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म काला का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म के पोस्टर्स कुछ वक्त पहले रिलीज हुए थे और अब फिल्म के टीजर ने लोगों को दीवाना कर दिया है. इस टीजर में उनके अंदाज और दमदार डायलॉग्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म के टीजर को यूट्यूब पर अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और यह यूट्यूब पर नंबर 1 पोजिशन पर ट्रेंड कर रहा है. बता दें, फिल्म के इस टीजर को सिर्फ तमिल नहीं बल्कि हिंदी और तेलुगु में भी रिलीज किया गया है. 

  1. गैंगस्टर के रोल में दिखेंगे रजनीकांत
  2. 27 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
  3. यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है टीजर

फिल्म में रजनीकांत हमेशा की तरह अपने अलग स्वैग में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म में हुमा कुरैशी और नाना पाटेकर भी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी धारावी झुग्गी के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आएगी और फिल्म में रजनीकांत गैंगस्टर की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म का प्रोडक्शन लाइका द्वारा किया गया है और फिल्म का निर्देशन, रजनीकांत के दामाद धनुष द्वारा किया गया है और फिल्म का म्यूजिक संतोष नारायणन ने दिया है. 

यह फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होगी. बता दें, पिछले साल इसी दिन प्रभास की फिल्म बाहुबली: द कंक्लूजन रिलीज हुई थी और उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड कायम किया था. जिसके बाद अब रजनीकांत की काला से भी दर्शकों को काफी उम्मीदे हैं. वहीं अगर रजनीकांत की फिल्म 2.0 की बात करें तो इस फिल्म को पहले अप्रैल में रिलीज किया जाना था लेकिन अब इस फिल्म को इस साल दिवाली पर रिलीज किया जाएगा. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news