राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ने 'काई पो छे', 'शाहिद', 'सिटी लाइट्स', 'अलीगढ़' और 'बरेली की बर्फी' जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता की छाप छोड़ी है.
Trending Photos
मुंबई: अभिनेता राजकुमार राव ने वेब श्रृंखला 'बोस डेड/अलाइव' की शूटिंग पूरी कर ली है. एएलटी बालाजी के इस शो में राजकुमार स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेता सुभाष चंद्र बोस के किरदार में नजर आएंगे. श्रंखला का निर्देशन पुलकित ने किया है, जबकि हंसल मेहता इसके रचनात्मक निर्देशक हैं. राजकुमार राव ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, "..और मेरी एक महात्वांकांक्षी परियोजना की शूटिंग पूरी हो गई..बोस..एकता कपूर, हंसल मेहता, नवीन कस्तुरिया, पत्रलेखा का आभार."
And it's a wrap on one of my most ambitious projects. #Bose Thank u @ektaravikapoor @mehtahansal @filmy_bastard @Patralekhaa9 @Indranil1601 pic.twitter.com/EpxDuJZq7T
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) September 9, 2017
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ने 'काई पो छे', 'शाहिद', 'सिटी लाइट्स', 'अलीगढ़' और 'बरेली की बर्फी' जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता की छाप छोड़ी है. वह जल्दी ही 'न्यूटन', 'लव सोनिया', '5 वेडिंग्स', 'इत्तेफाक : इट हैपन्ड वन नाइट' और 'फन्ने खान' में नजर आएंगे.