यौन शोषण मामले में फंसे राम रहीम की इन पांच फिल्मों से कमाए 50 करोड़ से ज्यादा
Advertisement
trendingNow1338315

यौन शोषण मामले में फंसे राम रहीम की इन पांच फिल्मों से कमाए 50 करोड़ से ज्यादा

2016 में वह ‘एमएसजीः द वॉरियर लॉयन हार्ट’ लेकर आए. हर बार की तरह फिल्म से जुड़े सारे मोर्चे उन्होंने खुद संभाले थे. 

राम रहीम 2015 में अपनी पहली फिल्म “एमएसजीः द मैसेंजर” लेकर आए थे (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर लगे यौन शोषण आरोप मामले में 25 अगस्त को फैसला आने वाला है. राम रहीम कई मंचों पर सक्रिय रहते हैं और मनोरंजन जगत भी उनसे अछूता नहीं है. राम रहीम ने अब तक कुल पांच फिल्में बनाई हैं, जिसमें वह खुद एक्टर के रूप में भी नजर आ चुके हैं.

  1. 2015 में आई थी 'एमएसजी- मैसेंजर ऑफ गॉड'.
  2. 2016 में आई थी 'एमएसजी- द वॉरियर लॉयन हार्ट'.
  3. 2017 में आई थी 'एमएसजी लॉयन हार्ट-2'.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक राम रहीम की पांचों फिल्मों ने कुल 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. राम रहीम 2015 में अपनी पहली फिल्म “एमएसजीः द मैसेंजर” लेकर आए थे. फिल्म के डायरेक्शन से लेकर गाने लिखने और ऐक्टिंग करने तक का मोर्चा उन्होंने खुद संभाला था. उसके बाद एमएसजी-2 भी आई. 

बता दें, 2016 में वह ‘एमएसजीः द वॉरियर लॉयन हार्ट’ लेकर आए. हर बार की तरह फिल्म से जुड़े सारे मोर्चे उन्होंने खुद संभाले थे. 2017 में अभी तक वे दो फिल्में लेकर आ चुके हैं. ‘जट्टू इंजीनियर’ और ‘हिंद का नापाक को जवाब-एमएसजी लॉयन हार्ट-2’. यही नहीं अभी तक वे छह म्यूजिक एल्बम भी रिलीज कर चुके हैं. इस तरह वे इस माध्यम के जरिये संदेश देने की कोशिश करते हैं. वह एक्शन भी खूब करते हैं. इन फिल्मों में उनकी एक अलग ही दुनिया नजर आती है जो उनमें यकीन करने वालों को खूब भाती है. ये रही उनकी फिल्में और कुल कलेक्शन-

एमएसजी- मैसेंजर ऑफ गॉड
रिलीज डेट: 13 फरवरी 2015
कुल कमाई: 12,92,50,000

एमएसजी 2- द मैसेंजर
रिलीज डेट: 18 सितंबर 2015 
कुल कमाई: 12,65,25,000

एमएसजी- द वॉरियर लॉयन हार्ट
रिलीज डेट: 7 अक्टूबर 2016 
कुल कमाई: 13,24,25,000

हिन्द का नेपाक को जवाब- एमएसजी लॉयन हार्ट-2
रिलीज डेट: 10 फरवरी 2017 
कुल कमाई: 10,71,50,000

जटू इंजीनियर
रिलीज डेट: 19 मई 2017 
कुल कमाई: 7,17,50,000

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news