रानी मुखर्जी ने अपनी बिटिया आदिरा की पहली तस्वीर साझा की
Advertisement
trendingNow1312024

रानी मुखर्जी ने अपनी बिटिया आदिरा की पहली तस्वीर साझा की

अभिनेत्री रानी मुखर्जी चोपड़ा ने अपनी और फिल्म निर्माता पति आदित्य चोपड़ा की बेटी आदिरा की पहली तस्वीर साझा की है। यह तस्वीर आदिरा के जन्मदिन की है।

फोटो सौजन्‍य: ट्वीटर

मुंबई : अभिनेत्री रानी मुखर्जी चोपड़ा ने अपनी और फिल्म निर्माता पति आदित्य चोपड़ा की बेटी आदिरा की पहली तस्वीर साझा की है। यह तस्वीर आदिरा के जन्मदिन की है।

तस्वीर के साथ दिल को छू लेने वाले एक नोट में रानी ने कहा है कि वह अपनी बेटी को हमेशा अपनी दिल की बात सुनने और सावधान रहने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। अभिनेत्री ने कहा है कि वह अपने जीवन के सबसे खूबसूरत पलों का आनंद ले रही हैं और मां बनने के बाद एक इंसान के रूप में परिपक्व होने में उन्हें मदद मिली।

रानी ने लिखा, ‘मैं बहुत ज्यादा शांत हो गयी हूं, अधिक धर्यवान और अधिक दयालु हो गयी हूं। यह सब रातों रात अचानक ही एक दिन हो गया। मैंने महसूस किया कि बेहतर करने के लिए मैं बदल गयी हूं। अभिनेत्री ने कहा कि मां बनना बिल्कुल ही अलग अनुभव है क्योंकि अचानक ही आपकी दुनिया बदल जाती है और एक नया व्यक्ति आपकी दुनिया बन जाती है। 38 वर्षीय अभिनेत्री ने मातृत्व का सुख देने के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया है।

Trending news