'डेडपूल 2' की आवाज बने रणवीर सिंह, देखें फिल्म का जबरदस्त Trailer
Advertisement
trendingNow1398571

'डेडपूल 2' की आवाज बने रणवीर सिंह, देखें फिल्म का जबरदस्त Trailer

स्टूडियो एक ऐसा स्टार चाहता था, जो डेडपूल के व्यक्तित्व के साथ तालमेल बैठा पाए और रणवीर का व्यक्तित्व इससे मेल खाता है. 

'डेडपूल 2' के हिंदी वर्जन में रणवीर सिंह ने आवाज दी है.

नई दिल्ली: हॉलीवुड की हिट फिल्म 'डेडपूल 2' के हिंदी वर्जन में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह ने आवाज दी है. डेडपूल भी एवेंजर्स की तरह सूपरहीरो फिल्म है लेकिन इसमें आपको सूपरहीरो फाइट के साथ-साथ कॉमेडी डायलॉग्स भी सुनने को मिलेंगे और आप डेडपूल के लिए दी गई रणवीर की आवाज को भी पसंद करेंगे. फॉक्स स्टार स्टूडियो इस फिल्म को 18 मई को भारत में रिलीज करेंगे. कुछ देर पहले ही फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया गया है और फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है. 

आईएएनएस को दिए बयान के मुताबिक, स्टूडियो एक ऐसा स्टार चाहता था, जो डेडपूल के व्यक्तित्व के साथ तालमेल बैठा पाए और रणवीर का व्यक्तित्व इससे मेल खाता है. फॉक्स स्टार स्टूडियो के सीईओ विजय सिंह ने कहा, "डेडपूल की तरह, रणवीर अपने स्मार्ट, विनोदी हास्य के लिए पहचाने जाते हैं. वह बेहद साहसी और बहुप्रतिभाशाली अभिनेता हैं." 'डेडपूल 2' का हिंदी ट्रेलर सोमवार को जारी हुआ. फिल्म में जॉश ब्रोलिन, मोरेना बैक्करीन, करण सोनी, जैजी बीट्ज, ब्रायना हिल्डब्रांड, स्टीफन कपिची और लेस्ली उगम्स हैं.  

वहीं इस फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर काफी जबरदस्त है. इसमें आपको डेडपूल अपने लिए टीम बनाते हुए दिखाई देगा और अपनी टीम के लिए वह जिस तरह से ऑडिशन लेता है आपको यह भी काफी पसंद आएगा. इसके अलावा ट्रेलर के कुछ डायलॉग्स आपको बेहद पसंद आने वाले हैं. इसके अलावा रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने  कुछ वक्त पहले ही जोया अख्तर की फिल्म 'गली ब्वॉय' की शूटिंग खत्म की है. जिसके बाद वह जल्द ही रोहित शेट्टी के साथ फिल्म 'सिम्बा' की शूटिंग शुरू करने वाल हैं. इस फिल्म में रणवीर के साथ सारा अली खान लीड रोल में दिखाई देंगी.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news