रणवीर सिंह से लेकर अक्षय कुमार तक, बॉलीवुड स्टार्स ने इस तरह कहा- Merry Christmas
Advertisement
trendingNow1360109

रणवीर सिंह से लेकर अक्षय कुमार तक, बॉलीवुड स्टार्स ने इस तरह कहा- Merry Christmas

 एक ओर सलमान खान और अक्षय ने वीडियो शेयर किया है तो वहीं रणवीर, आलिया और दिशा ने तस्वीर शेयर करते हुए क्रिसमस विश किया.

सभी सितारों ने फैन्स को कहा मैरी क्रिसमस. (फोटो- इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली: 25 दिसंबर यानी आज क्रिसमस है और इस मौके पर सोशल मीडिया पर हर तरफ क्रिसमस की विशिज नजर आ रही हैं. बॉलीवुड में भी सभी स्टार्स क्रिसमस का मजा ले रहे हैं और अपने अपने अंदाज में क्रिसमस मना रहे हैं. इतना ही नहींं उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की हैं. तो किसी ने वीडियो शेयर करते हुए अपने फैन्स को क्रिसमस विश किया है. एक ओर सलमान खान और अक्षय ने वीडियो शेयर किया है तो वहीं रणवीर, आलिया और दिशा ने तस्वीर शेयर करते हुए क्रिसमस विश किया.

 

Merry christmassssss 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

 

 #holidays #merrychristmas

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

 

Merry Xmas from Tiger and Zoya ...

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

 

When Mr K convinces me to dance around trees again:) Merry Christmas folks! #Jingleballe

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

 

from my 1st ever midnight mass...Merry Christmas everyone!

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

 

Merry Xmas from me and mine!!!!

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

 

Merry Christmas everyone  god bless all

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

बता दें, बॉलीवुड में इस फेस्टिव सीजन काफी मस्ती का माहौल है. इसी दौरान हाल ही में करण जौहर ने भी क्रिसमस पार्टी दी थी जिसमें कई सितारें शामिल हुए. इस पार्टी में सभी सितारों ने काफी मस्ती की. इसके अलावा कुछ वक्त पहले मलाइका अरोड़ा ने भी क्रिसमस पार्टी आयोजित की थी जिसमे कई बॉलीवुड सितारे नजर आए थे.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news