एक ओर सलमान खान और अक्षय ने वीडियो शेयर किया है तो वहीं रणवीर, आलिया और दिशा ने तस्वीर शेयर करते हुए क्रिसमस विश किया.
Trending Photos
नई दिल्ली: 25 दिसंबर यानी आज क्रिसमस है और इस मौके पर सोशल मीडिया पर हर तरफ क्रिसमस की विशिज नजर आ रही हैं. बॉलीवुड में भी सभी स्टार्स क्रिसमस का मजा ले रहे हैं और अपने अपने अंदाज में क्रिसमस मना रहे हैं. इतना ही नहींं उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की हैं. तो किसी ने वीडियो शेयर करते हुए अपने फैन्स को क्रिसमस विश किया है. एक ओर सलमान खान और अक्षय ने वीडियो शेयर किया है तो वहीं रणवीर, आलिया और दिशा ने तस्वीर शेयर करते हुए क्रिसमस विश किया.
‘Tis the season to be jolly .. Merry Christmas to you all .. big hug. pic.twitter.com/VbXFGV8CJ5
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) December 25, 2017
बता दें, बॉलीवुड में इस फेस्टिव सीजन काफी मस्ती का माहौल है. इसी दौरान हाल ही में करण जौहर ने भी क्रिसमस पार्टी दी थी जिसमें कई सितारें शामिल हुए. इस पार्टी में सभी सितारों ने काफी मस्ती की. इसके अलावा कुछ वक्त पहले मलाइका अरोड़ा ने भी क्रिसमस पार्टी आयोजित की थी जिसमे कई बॉलीवुड सितारे नजर आए थे.