रैपर बादशाह के घर बच्ची का जन्म
Advertisement
trendingNow1315302

रैपर बादशाह के घर बच्ची का जन्म

प्रसिद्ध रैपर बादशाह और उनकी पत्नी जैस्मीन अपने घर एक बच्ची के जन्म के बाद अब माता-पिता बन गए हैं। बादशाह के दोस्त रफ्तार और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया के जरिये हिट गाने ‘काला चश्मा’ के इस गायक को उनके यहां नवजात बच्ची के आगमन पर बधाई दी है।

रैपर बादशाह के घर बच्ची का जन्म

मुंबई : प्रसिद्ध रैपर बादशाह और उनकी पत्नी जैस्मीन अपने घर एक बच्ची के जन्म के बाद अब माता-पिता बन गए हैं। बादशाह के दोस्त रफ्तार और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया के जरिये हिट गाने ‘काला चश्मा’ के इस गायक को उनके यहां नवजात बच्ची के आगमन पर बधाई दी है।

रफ्तार ने नवजात शिशु की तस्वीर के साथ एक पोस्ट में लिखा, ‘बेटी हुई है। बधाई हो..बादशाह भाई और जैस्मीन भाभी। चाचा बन गया ओए...। रब्बा मेहर करी’ सिद्धार्थ ने ट्वीट किया, ‘बच्ची के आगमन पर बधाई हो बादशाह और बच्ची के अच्छे स्वस्थ और प्यार की कामना करता हूं।’ बादशाह आजकल टेलीविजन के एक संगीत रियलिटी शो ‘दिल है हिन्दुस्तानी’ में जज के रूप में दिख रहे हैं।

Trending news