यहां पढ़िए प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू अंकल की पूरी कहानी, देखिए उनके डांस के 8 VIDEO
Advertisement
trendingNow1406396

यहां पढ़िए प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू अंकल की पूरी कहानी, देखिए उनके डांस के 8 VIDEO

प्रोफेसर साहब का कहना है कि वह डांस अपनी मां से सीखे थे.

प्रोफेसर साहब का कहना है कि यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है (फोटो साभार, वीडियो ग्रैब, यूट्यूब/ट्विटर)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव के डांस के कई वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक दिन में ही आम आदमी से इंटरनेट सनसनी बन चुके प्रोफेसर साहब का कहना है कि यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है. बता दें, दुनियाभर में उनका डांस लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि लोग इनके डांस को कॉपी करके अपना वीडियो बनाकर अपना सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं. 

लोगों का किया आभार व्यक्त
यही नहीं प्रोफेसर साहब के एक वायरल वीडियो को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर उनकी जमकर तारीफ की. सीएम शिवराज ने लिखा, 'हमारे विदिशा के भोपाल में कार्यरत प्रोफेसर श्री संजीव श्रीवास्तव जी की जिंदादिली ने पूरे भारत में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. मानो या ना मानो मध्य प्रदेश के पानी में कुछ तो खास बात है...' वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में प्रोफेसर साहब ने कहा कि जो लोग उनका वीडियो पसंद कर रहे हैं, उन्हें वह आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने बताया कि वह 1982 से डांस करते आ रहे हैं. 

अपनी मां से सीखा था डांस
प्रोफेसर साहब का कहना है कि उन्होंने डांस अपनी मां से सीखा थे, लेकिन रोल मॉडल वह बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को मानते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह अभी 40 साल के हैं और उन्होंने अपने करियर में कई स्टेज शो भी किए. बाद में वह BE (बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग) करने नागपुर चले गए और वहां भी उनका डांस का प्रोग्राम जारी रहा, लेकिन 1998 के बाद अपने कुछ निजी कारणों से उन्होंने स्टेज शो करना बंद कर दिया था. 1998 के बाद भले ही प्रोफेसर साहब स्टेज शो करना बंद कर दिया, लेकिन अपने परिवारों और दोस्तों की शादियों में वह डांस करना बंद नहीं किए.

आइए देखते हैं डब्बू अंकल के वे सारे डांस के वीडियो जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं- 

भोपाल की भाभा यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं संजीव श्रीवास्तव
बता दें, इसी साल अप्रैल को प्रोफेसर साहब अपने साले की शादी अटेंड करने गए हुए थे. वहीं, 12 अप्रैल को संगीत कार्यक्रम के दिन उन्होंने गोविंदा के फिल्म 'खुदगर्ज' के गाने 'आप के आ जाने से' पर डांस किया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इसके अलावा भी प्रोफेसर साहब इस कार्यक्रम में 'चढ़ती जवानी' और 'तू प्रेमी मैं प्रेमी' पर भी डांस किया था. बता दें, संजीव श्रीवास्तव वर्तमान में भोपाल की भाभा यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news