राहुल गांधी के 'वंशवाद' बयान पर बरसे ऋषि कपूर, सुनाई खरी-खोटी
Advertisement
trendingNow1341312

राहुल गांधी के 'वंशवाद' बयान पर बरसे ऋषि कपूर, सुनाई खरी-खोटी

ऋषि कपूर ने  ट्वीट करते हुए लिखा, 'राहुल गांधी. भारतीय सिनेमा के 106 सालों में कपूर खान का योगदान 90 साल का है, लेकिन हर पीढ़ी को जनता ने उनकी खूबियों को परख के चुना है.' 

राहुल गांधी ने 'वंशवाद' पर दिए गए बयान पर ऋषि कपूर ने लगातार ट्वीट्स किए (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अपने निशाने पर ले लिया है. दरअसल, हाल ही में राहुल गांधी ने यूएसए के बर्कले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने मीडिया के कई सवालों के जबाव दिए थे. इसी दौरान राहुल ने 'वंशवाद' पर एक बयान दिया, जो ऋषि कपूर को पसंद नहीं आया और उन्होंने इस पर लगातार ट्वीट्स कर डाले. 

  1. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं.
  2. इस बार ऋषि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
  3. राहुल गांधी ने 'वंशवाद' पर एक दिया, जो ऋषि कपूर को पसंद नहीं आया. 

यह भी पढ़ें- बच्चे की न्यूड फोटो शेयर करने पर ऋषि कपूर के खिलाफ शिकायत हुई दर्ज

दरअसल, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी खुद नेपोटिज्म का उदाहरण होते हुए कहा, 'देश की कई पार्टियां नेपोटिज्म से घिरीं हुई हैं... अखिलेश यादव हों या करुणानिधी के बेटे स्टालिन सब नेपोटिज्म ही हैं... यहां तक कि अभिषेक बच्चन भी. देश चलेगा कैसे बिजनेस की बात करें, तो अंबानी परिवार का ही नाम आता है. कुछ ऐसे ही इंफोसिस के साथ है.' 

यह भी पढ़ें- राम रहीम समेत इनको भी ऋषि कपूर ने बताया फ्रॉड, कहा- इन्हें भी मिलनी चाहिए सजा

इस पर ऋषि कपूर ने अपना पहला ट्वीट करते हुए लिखा, 'राहुल गांधी. भारतीय सिनेमा के 106 सालों में कपूर खान का योगदान 90 साल का है, लेकिन हर पीढ़ी को जनता ने उनकी खूबियों को परख के चुना है.' 

इसके बाद दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'भगवान के आशीर्वाद से हमारी चार पीढ़ियों ने फिल्मों में काम किया है. पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर, रणधीर कपूर, रणबीर कपूर. आप बताइए.' 

ऋषि कपूर आखिरी ट्वीट में लिखा, 'आप जैसे लोग डायनेस्टी पर बकवास न करें. आप लोगों को कठिन परिश्रम से लोगों का प्यार और सम्मान कमाना चाहिए न कि जबरदस्ती और गुंडागर्दी से.'

गौरतलब है कि 'वंशवाद' पर कंगना रनौत के बयान के बाद बॉलीवुड में यह मुद्दा काफी गरमा गया था. इस पर काफी चर्चाएं भी हुई थीं और अंत में न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने कंगना ने कहा था कि अब वह इस मुद्दे पर बात करना नहीं चाहतीं. हालांकि बॉलीवुड में यह मुद्दा शांत ही हो चुका था, लेकिन अब एक बार फिर से यह मुद्दा चर्चाओं का विषय बन गया है.  

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news