आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर के साथ काम कर खुश हैं आरएस प्रसन्ना
Advertisement
trendingNow1337717

आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर के साथ काम कर खुश हैं आरएस प्रसन्ना

प्रसन्ना ने गुरुवार को एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. इस मौके पर आयुष्मान और भूमि भी मौजूद थे. 'शुभ मंगल सावधान' एक सितंबर को रिलीज होगी.

'शुभ मंगल सावधान' एक सितंबर को रिलीज होगी (फोटो- DNA)

मुंबई: 'शुभ मंगल सावधान' के निर्देशक आरएस प्रसन्ना अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ काम कर खुश हैं. उनका कहना है कि दोनों के साथ उनके काम का अनुभव शानदार रहा. दोनों के साथ काम के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर प्रसन्ना ने कहा, "दोनों (आयुष्मान और भूमि) के साथ बतौर निर्देशक काम का अनुभव शानदार रहा. 'दम लगा के हईशा' के बाद मैं उनके काम का बड़ा प्रशंसक हो गया हूं."

  1. 'शुभ मंगल सावधान' के निर्देशक हैं आरएस प्रसन्ना.
  2. फिल्म में साथ नजर आएंगे आयुष्मान और भूमि.
  3. एक सितंबर को रिलीज होगी फिल्म.

यह भी पढ़ें- 'शुभ मंगल सावधान' का नया पोस्टर हुआ रिलीज, यहां देखें तस्वीर

प्रसन्ना ने गुरुवार को एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. इस मौके पर आयुष्मान और भूमि भी मौजूद थे. 'शुभ मंगल सावधान' एक सितंबर को रिलीज होगी. भूमि ने कहा, उन्हें उम्मीद है कि इस फिल्म में भी दर्शकों से उन्हें वही प्यार मिलेगा, जो पिछली दो फिल्मों में मिला.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news