सैफ अली खान ने किया अपनी अगली फिल्म का ऐलान- 'हंटर'
Advertisement
trendingNow1418522

सैफ अली खान ने किया अपनी अगली फिल्म का ऐलान- 'हंटर'

इस फिल्म में सैफ अली खान नागा साधु का रोल निभाएंगे. 

 सैफ की यह फिल्म 1780 के एक एक्शन थ्रिलर सेट पर आधारित है .(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की हाल ही में एक वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' रिलीज हुई थी, जिसकी दुनियाभर में तारीफ हो रही है. इस वेब सीरीज में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें खूब सराहा जा रहा है. जो लोग सैफ के अगले प्रोजैक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए एक खुशखबरी है. सैफ ने कहा कि वह एक पीरियड फिल्म कर रहे हैं जहां वह नागा साधु का किरदार निभाते नजर आएंगे. 

 

शूटिंग में अपने बालों से परेशान थे सैफ

फिल्म 'हंटर' 1780 के एक एक्शन थ्रिलर सेट पर आधारित है, जहां सैफ नागा साधु के रोल में दिखेंगे. हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ.कॉम में प्रकाशित एक खबर के अनुसार सैफ कहते हैं, 'मेरा रोल एक असफल नागा साधु का रहा है, जिसे बदला लेना है. यह फिल्म राजस्थान के स्टोरी पर बेस्ड है. इस फिल्म में मेरे किरदार के लिए मैंने कान छिदवाए थे, जिन्हें लेकर मैं शुरुआत से चिंतित था. मेरे बाल भी बहुत बढ़ गए हैं. जब मैं राजस्थान की तेज गर्मी में शूटिंग कर रहा था, तो इन बालों ने मुझे खूब परेशान किया. कभी-कभी तैयार होने के लिए मेरे बालों को 40 मिनट से दो घंटे लग जाते थे.' 

बताई अपनी फिल्म से जुड़ी कुछ बाते

इस बारे में कुछ और जानकारी बताते हुए सैफ ने कहा कि फिल्म थोड़ी सी अजीब है, लेकिन वह हमारे जीवन का एक हिस्सा है. उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा ऐसा महसूस किया है जैसे कि कोई एक ऐसी चीज है जो मुझे जिसके लायक बनाती है. इस तरह मैं रोल्स के लिए भी महसूस करता हूं. यह सच होना बहुत अच्छी बात है और यह एक बहुत अच्छा अनुभव है. हालांकि यह बहुत खराब था कि मेकअप और बालों में दो घंटे लगते थे, यह एक हॉलीवुड फिल्म के एक ऐसे चरित्र की यात्रा की तरह है, जो अपने अनुभवों के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाता है.'

 

 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news