बिग बॉस ने शुक्रवार को घरवालों को एक टास्क दिया था, जिसमें घर के कप्तान रोमिल को यह अधिकार दिया गया था कि वह तीन लोगों को कालकोठरी की सजा का टिकिट दें. इसी टास्क के दौरान शिवाशीष बिग बॉस के आदेश की अवेहलना की थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में पिछले हफ्ते काफी हंगामा हुआ. वैसे तो इस बार पूरा सीजन ही श्रीसंत के हंगामे और घर छोड़ने की धमकियों का ही रहा है. गुरुवार के एपिसोड में शिवाशीष ने बिग बॉस के आदेश को कुछ इस अंदाज में ठुकराया कि पूरे घर को ही बिग बॉस ने एक साथ नोमिनेट कर दिया. लेकिन लगता है कि बिग बॉस को शिवाशीष की यह हरकत कुछ ज्यादा ही बुरी लग गई है, क्योंकि इस सजा के बाद भी शिवाशीष को एक बड़ी सजा आज के वीकेंड के वार में मिलने जा रही है.
दरअसल बिग बॉस ने शुक्रवार को घरवालों को एक टास्क दिया था, जिसमें घर के कप्तान रोमिल को यह अधिकार दिया गया था कि वह तीन लोगों को कालकोठरी की सजा का टिकिट दें. रोमिल को यह निर्णय घरवालों के अब तक के व्यवहार को देखकर लेना था. ऐसे में रोमिल ने जब मेघा के बाद शिवाशीष का नाम लिया तो शिवाशीष ने जेल में जाने से पूरी तरह इंकार कर दिया.
फोटो साभार @Colorstv.com
यहां तक की जब बिग बॉस ने कहा कि उन्हें यह आदेश मानना होगा, उसके बाद भी शिवाशीष उठा. इसी के चलते बिग बॉस ने कप्तान रोमिल को छोड़ पूरे घर को अगले हफ्ते के लिए नोमिनेट कर दिया.
.@BiggBoss se bhagawat karne ki keemat padegi bhaari, kya hoga #ShivashishMishra ka anjaam? Dekhiye aaj raat 9 baje #WeekendKaVaar mein. #BiggBoss12 #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/9FjhE0XqzX
— COLORS (@ColorsTV) November 17, 2018
आज के वीकेंड के वार में सलमान खान शिवाशीष को इस हरकत के लिए अब घर से निष्कासित करने जा रहे हैं. जहां घरवाले शिवाशीष के घर से बाहर होने पर काफी शॉक्ड नजर आ रहे हैं तो वहीं घर से बाहर कई फैंस इस फैसले से बुरी तरह नाराज हैं. सोशल मीडिय पर शिवाशीष को इस तरह घर से बाहर करने को अनफेयर कहा जा रहा है.
I don't think anyone should look forward to go into @BiggBoss anymore. It's only disrespectfull for the contestants. There's no proper format or rules equally for all the contestants. It's according to the convenience of makers. #BB12#UnfairEvictionOfShivashish
— Rico Reck (@RicoReck) November 16, 2018
We want #ShivashishMishra back in #BiggBoss12 #UnfairEvictionOfShivashish @EndemolShineIND
— Zahida shah Nikkkaholics (@Zahidashah9) November 16, 2018
The housemates who will laugh at the time of Eviction of Shivashish deserve to be Trolled heavily .
Colors Channel Is just Bhuki for TRP .#UnfairEvictionOfShivashish
— Aakash | Team #Sreesanth | (@Vintage0007) November 16, 2018
Totally shocked
How can @BiggBoss do thisAll contestant break rules
Romil KV Sreesanth & Rohit also break rules many timesEliminate all of them why only shiv?#UnfairEvictionOfShivashish
— Fahima (@FahimaAkter12) November 16, 2018
आपको क्या लगता है, क्या बिग बॉस का यह फैसला सही है..?