सलमान खान को सपोर्ट करने जोधपुर पहुंचीं बहनें, भांजा अहिल भी आया नजर
Advertisement
trendingNow1387302

सलमान खान को सपोर्ट करने जोधपुर पहुंचीं बहनें, भांजा अहिल भी आया नजर

सलमान खान की किस्‍मत का फैसला आज जोधपुर कोर्ट में होने वाला है. इस स्‍थिति में अपने भाई को सपोर्ट करने के लिए सलमान खान की दोनों बहनें अर्पिता और अलविरा राजस्‍थान पहुंच गई हैं.

 

अल‍विरा खान, सलमान खान और अर्पिता खान (फोटो साभार: बॉलीवुड लाइफ)

नई दिल्‍ली: काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की अदालत ने गुरुवार को बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान को दोषी करार दिया, वहींं, अदालत ने इस मामले में अन्‍य आरोपी सैफ अली खान, तब्‍बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और दुष्‍यंत कुमार को बरी कर दिया. सलमान खान को इस केस मेें अधिकतम 6 साल तक की सजा हो सकती है.

  1. जोधपुर की कोर्ट सुनाएगी फैसला. 
  2. सलमान की फैमिली भी उनके साथ नजर आईंं.
  3. कैटरीना कैफ भी दुआ करने सिद्धिविनायक पहुंचीं. 

सलमान खान को पूरा सपोर्ट करने वाली उनकी फैमिली भी उनके साथ नजर आईंं. उनकी दोनों बहनें अलविरा खान और अर्पिता खान शर्मा भी जोधपुर पहुंचींं. दूसरी तरफ मुंबई में सलमान खान की करीबी दोस्‍त कैटरीना कैफ भी उनकी सलामती के लिए दुआ मांगने सिद्धिविनायक के दरबार पहुंचीं. सलमान खान की बाकी फैमिली फिलहाल मुंबई में ही है. इस मामले में सलमान खान के साथ ही सैफ अली खान, एक्ट्रेस तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे भी आरोपी थे. 

काला हिरण केस: अगर हुई सलमान खान को सजा, डूब जाएंगे 500 करोड़ रुपये

वहीं, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री इस मामले में फैसला सुनाएंगे. इससे पहले इस मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद जोधपुर ग्रामीण जिला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. बुधवार को सलमान खान के साथ उनकी दो बहनें और भांजा अहिल भी नजर आया. 

बता दें कि सलमान खान की दोनों बहनें उनकी काफी करीब हैं और भांजे अहिल के साथ अक्‍सर सलमान खान अपने वीडियोज और फोटो शेयर करते रहते हैं. इससे भी दोनों बहनें अपने भाई को केस में सपोर्ट करने आती रही हैं. 

 

Learning from the best @beingsalmankhan & Ahil.

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

जानें क्या है पूरा मामला
सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और जोधपुर निवासी दुष्यंत सिंह पर आरोप है कि उन्होंने 1 और 2 अक्टूबर 1998 को जोधपुर में देर रात लूणी थाना इलाके के कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार किया था. मामले में पेश किए गए गवाहों ने कोर्ट को बताया था कि सलमान खान ने हिरणों का शिकार किया तो उस समय ये सभी आरोपी जिप्सी गाड़ी में सवार थे. उन्होंने बताया कि जिप्सी में मौजूद सभी सितारों ने सलमान को शिकार करने के लिए उकसाया था, जिसके बाद गोली की आवाज सुनकर सभी गाववाले वहां एकत्र हो गए थे. गांव वालों के आने के बाद सलमान वहां से गाड़ी लेकर भाग गए थे और दोनों हिरण वहीं पड़े थे. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news