VIDEO: सलमान ने भांजे को कुछ इस स्टाइल में सिखाई पेंटिंग, आप भी मुस्कुरा देंगे
Advertisement
trendingNow1444668

VIDEO: सलमान ने भांजे को कुछ इस स्टाइल में सिखाई पेंटिंग, आप भी मुस्कुरा देंगे

सलमान खान की बहन अर्पिता शर्मा ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मामा और भांजे का वीडियो शेयर किया है.

एक्टर सलमान खान पेंटिंग का शौक रखते हैं. इसके बारे में उनके ज्यादातर फैंस पहले से जानते हैं.

नई दिल्ली:  बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पेंटिंग बनाने का अच्छा खासा शौक रखते हैं. उनकी कुछ पेंटिंग्स को नीलाम भी किया जा चुका है. हाल ही में यह कलाकार अपने नन्हे-से भांजे आहिल को पेंटिंग सिखते हुए नजर आया. 2 साल के आहिल सलमान की बहन अर्पिता के बेटे हैं.

दरअसल, अर्पिता शर्मा ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मामा और भांजे का वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों की अच्छी बॉडिंग दिख रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़े से कैनवास पर लिक्विड कलर्स फैले हुए हैं और उस पर आहिल गिरते-उठते दिखाई देते हैं.

यही नहीं, सलमान भी आहिल को पेंटिंग तैयार कराने लगते हैं. वे नन्हे भांजे को हाथों के बल उठाकर फैले हुए कलर्स पर खड़ा कर देते हैं और रंग चुके छोटे-छोटे पैरों को कैनवास पर छापने लगते हैं. इसके बाद बॉलीवुड का यह सुपरस्टार जमीन पर लेटकर पेट के बल आगे खिसकता है और कैनवास पर कलर्स पर बैठे आहिल से भी ऐसा ही करने को कहता है.

पेंटिंग बनाने के लिए भांजा भी पूरी तरह मामा के इंस्ट्रक्शन फॉलो करते हुए नजर आता है. इसी बीच, आहिर धड़ाम से कैनवास पर गिर पड़ते हैं और सलमान खान उनको पेंटिंग कम्प्लीट होने का कह देते हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Ahil’s first painting on canvas escapade with Mamu @beingsalmankhan #lovetakesover #loveislove #blessed . Thank you @diekomirza for the lovely video

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

एक्टर सलमान खान पेंटिंग का शौक रखते हैं और इसके बारे में उनके ज्यादातर फैंस पहले से जानते हैं. लेकिन यह बात कुछ ही लोग जानते हैं कि उन्हें यह टैलेंट उनकी मां से मिला है. सलमान खान ने कई बार अपनी पेंटिंग्स से अपने फैन्स का दिल जीता है.

सलमान खान ने पेंट की अपनी जैकेट
इससे पहले सलमान ने अपने इस टैलेंट का अलग तरह से इस्तेमाल किया. दरअसल, उन्होंने अपनी एक डेनिम जैकेट को पेंट किया है और यह जैकेट अपनी फिल्म 'RACE 3' के गाने 'हीरिए' में पहना है.

Trending news