साहब बीवी और गैंगस्‍टर 3' का Trailer हुआ रिलीज, 'खलनायक' बने संजय दत्त
Advertisement
trendingNow1413808

साहब बीवी और गैंगस्‍टर 3' का Trailer हुआ रिलीज, 'खलनायक' बने संजय दत्त

निर्देशक तिगमांशू धूलिया की यह फिल्‍म सीरीज राजसी ठाठ-बाट, क्राइम और पॉलीटिक्‍स की कहानी से भरपूर होती है. यह फिल्‍म 27 जुलाई को रिलीज होगी.

साहब बीवी और गैंगस्‍टर 3' का Trailer हुआ रिलीज, 'खलनायक' बने संजय दत्त

नई दिल्‍ली: इन दिनों बॉलीवुड में बस 'संजू' की ही चर्चा है, लेकिन इसके लिए तारीफ असली संजय दत्त से ज्‍यादा इस फिल्‍म में संजू बने रणबीर कपूर की हो रही है. लेकिन अपनी जिंदगी पर बनी फिल्‍म की रिलीज के ठीक एक दिन बाद रीयल संजय दत्त अपनी नई फिल्‍म 'साहब बीवी और गैंगस्‍टर 3' का ट्रेलर लेकर आ गए हैं. इस फिल्‍म में संजय दत्त एक नेगेटिव शेड वाले गैंगस्‍टर बने नजर आएंगे. जबकि पिछली दो फिल्‍मों की तरफ जिमी शेरगिल साहब और एक्‍ट्रेस माही गिल बिवी बनी नजर आएंगी. इस फिल्‍म में एक्‍ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं.

'साहब बीवी और गैंगस्‍टर 3' के ट्रेलर से साफ हो रहा है कि फिल्‍म में काफी सस्‍पेंस और थ्रिल है. अपनी पिछली फिल्‍मों की तरह यह तीसरी कहानी भी एक रिवेंज ड्रामा है जिसमें बदला लिया जा रहा है. लेकिन ट्रेलर में कहानी का जरा भी सस्‍पेंस खुलता नजर नहीं आ रहा है. यह पहला मौका है जब संजय दत्त इस सीरीज की फिल्‍म का हिस्‍सा बन रहे हैं. आप भी देखिए 'साहब बीवी और गैंगस्‍टर 3' का यह ट्रेलर.

निर्देशक तिगमांशू धूलिया की यह फिल्‍म सीरीज राजसी ठाठ-बाट, क्राइम और पॉलीटिक्‍स की कहानी से भरपूर होती है. फिल्‍म के बाकी अहम किरादारों में सोहा अली खान, कबीर खान, दीपक तिजोरी और नफीसा अली जैसे कलाकार नजर आएंगे. यह फिल्‍म 27 जुलाई को रिलीज होगी.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news