Video : सपना चौधरी के ठुमकों से झूम उठा दिल्ली का तालकटोरा स्टेडियम, लोग बोले- 'सुपर डांस'
Advertisement
trendingNow1486530

Video : सपना चौधरी के ठुमकों से झूम उठा दिल्ली का तालकटोरा स्टेडियम, लोग बोले- 'सुपर डांस'

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए नए साल के जश्न पर सपना के ठुमकों से पूरा हाल नाच उठा.

(फोटो साभार- Instagram)

नई दिल्ली : हरियाणा की जानी मानी छोरी सपना चौधरी ने नए साल की शुरुआत अपने धमाकेदार डांस इवेंट्स से की है. गोवा से लेकर दिल्ली तक सपना ही सपना छाई हुई हैं. हाल में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए नए साल के जश्न पर सपना के ठुमकों से पूरा हाल नाच उठा. सपना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस इवेंट के वीडियो को शेयर किया है. सपना के इस वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 

सपना चौधरी ने अपने हरियाणवी गाने 'जाट के दिल के भीतर तू क्यों आग लगावे रे' गाने पर जबरदस्त डांस किया. सपना चौधरी के लिए साल 2018 काफी धमाकेदार बीता. उनके डांस शो ने जहां देश के हर कोने में धूम मचाई तो वहीं उनके ये वीडियोज सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुए. 

Video : देसी क्वीन सपना चौधरी ने मचाया धमाल, भोजपुरी के बाद पहाड़ी गाने पर लगाए ठुमके

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

“Jaat ke dil ke bhitar tu kyon aag lagawe se” Had a great time yesterday performing on the beats of my fav. songs. Thank you Pawan Sir for the great event. #bollywood #performance #events

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

बता दें कि सपना ने साल 2019 की शुरुआत गोवा के एक इवेंट में की जहां उन्होंने अपने ही वायरल सॉन्ग 'तेरी आंखियां का यो काजल' गाने में पर धुआंधार परफॉर्मेंस दी. सपना चौधरी के एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर इस न्यू ईयर वीडियो को शेयर किया है जिसमें सपना अपने फेमस गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. सपना के इस वीडियो फैंस ने उन्हें नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वो अपनी सेहत का भी ख्याल रखें. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Welcome 2019. A very happy new year to all my fans. Lots of love. #newyear #wishes #love #goa #bollywood #pawanchawla #2019

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

बता दें कि सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अपने टैलेंट की बदौलत सपना ने बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक खूब नाम कमाया है. बिग बॉस 11 के सीजन में कंटेस्टेंट बनकर आईं सपना को जीत तो हासिल नहीं हुई लेकिन फैंस के बीच उनको खूब वाहवाही मिली. फिलहाल सपना अपने कई प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही हैं.  

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news