सारा अपनी फिल्म 'केदारनाथ' के प्रमोशन के लिए जी टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो 'सा रे गा मा' पर पहुंची. यहां सारा के साथ उनके को-एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आए.
Trending Photos
नई दिल्ली: करीना कपूर और सैफ अली खान का बेटा तैमूर बॉलीवुड के सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक है. तैमूर जब भी घर से बाहर निकलता है, मीडिया के कैमरे इस क्यूट बच्चे की तरफ मुड़ जाते हैं. हाल ही में केरल के बाजार में तैमूर के डिजाइन की डॉल भी देखी गईं. अभी तक तो इस डॉल पर करीना और सैफ का ही रिएक्शन सामने आ रहा था, लेकिन अब तैमूर की सौतेली बहन सारा अली खान को किसी ने तैमूर की यह डॉल गिफ्ट में ही दे दी है.
हाल ही में सारा अपनी फिल्म 'केदारनाथ' के प्रमोशन के लिए जी टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो 'सा रे गा मा' पर पहुंची. यहां सारा के साथ उनके को-एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आए. यहां अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची सारा को उनके ही भाई तैमूर की डॉल गिफ्ट में मिली. ऐसे में सारा शूटिंग के दौरान अपने भाई की इस डॉल को बड़े प्यार से सहेजती और गोद में लेकर बैठे नजर आईं.
सारा यहां सुशांत सिंह राजपूत के साथ डांस करती भी नजर आईं.
इतनी महंगी बिकती है तैमूर की फोटो
स्टारकिड तैमूर अली खान के पिता सैफ अली खान ने हाल ही में खुलासा किया था कि उनके इस मासूम बेटे की तस्वीरें बिकती हैं. फोटो क्लिक करने वाले paparazzi तैमूर का एक फोटो 1500 रुपए में मीडिया को बेचते हैं. करीना के पिता रणधीर कपूर ने दामाद सैफ को यह जानकारी दी थी.