इन दिनों इमरान हाशमी जैसे दिखने वाले पाकिस्तान के मजदाक जान सुर्खियों में हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड का दीवाना सिर्फ इंडिया ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया इसकी दीवानी है. बॉलीवुड सितारों को लेकर खासकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. इसी क्रम अब इमरान हाशमी जैसे दिखने वाले पाकिस्तान के मजदाक जान सुर्खियों में हैं. आप इसे ऊपर वाले का करिश्मा कहें या एक जैसा दिखने की हसरत. मजदाक जान इमरान हाशमी के फैन भी हैं और वह उनके स्टाइल को अपनाते भी हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर मजदाक की कई सारी तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है. तो आइए देखते हैं इमरान हाशमी के हमशक्ल मजदाक की कुछ तस्वीरें-
बता दें, मजदाक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, जिसके बाद कई लोगों ने उन्हें कहा कि वह इमरान के हमशक्ल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मजदाक अब एक्टिंग करना चाहते हैं और जल्द ही वो मॉडलिंग शुरू करेंगे.
मजदाक ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह बिना कुछ करे सिर्फ अपने फेस की वजह से रातों रात स्टार बन गए हैं. मजदाक ने कहा, 'मुझे अच्छा लगता है जब लोग मेरे साथ सेल्फी क्लिक कराते हैं और मुझसे बात करना चाहते हैं. मैं बिना कुछ करे ही इमरान का हमशक्ल होने की वजह से स्टार बन गया हूं. इस बात से मैं बहुत खुश हूं.'
रिपोर्ट्स की मानें तो मजदाक न सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि भारत समेत उन दूसरे मुल्कों में भी काफी मशहूर हो गए हैं, जहां बॉलीवुड को लेकर दीवानगी है.
वैसे, पहली बार मजदाक की तस्वीर देखकर किसी को भी पहचानने में काफी मुश्किल होगी कि यह मजदाक हैं या इमरान हाशमी. उम्मीद है कि अपने इस हमशक्ल फैन के बारे में जानकर इमरान भी खासे खुश होंगे.