फोटोज और वीडियोज में देखें, इन 15 Moments ने बनाया सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी को खास
Advertisement
trendingNow1399311

फोटोज और वीडियोज में देखें, इन 15 Moments ने बनाया सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी को खास

मंगलवार को सोनम कपूर की शादी और गेंड्र रिसेप्शन का आयोजन किया गया था. सोनम और आनंद ने 8 मई को दिन में शादी की और दोनों का रिसेप्शन रात को रखा गया.

फोटोज और वीडियोज में देखें, इन 15 Moments ने बनाया सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी को खास

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए. दोेनों ने मंगलवार को आनंद कराज (सिख रीति रिवाज) रस्म के साथ शादी की थी. जिसके बाद दोनों के ग्रेंड रिसेप्शन का आयोजन मुंबई के द लीला होटल  में किया गया था. सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी की जानकारी दोनों परिवारों द्वारा एक आधिकारिक घोषणा द्वारा की गई थी. जिसके बाद उनकी शादी के फंकशन 2 दिन चले. पहले दिन उनका संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस मौके पर भी बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं थी.

इसके बाद मंगलवार को सोनम कपूर की शादी और गेंड्र रिसेप्शन का आयोजन किया गया था. सोनम और आनंद ने 8 मई को दिन में शादी की और दोनों का रिसेप्शन रात को रखा गया. इस दौरान लगभग पूरा बॉलीवुड उनके रिसेप्शन में शामिल हुआ. यहां देखें सोनम कपूर की शादी के बेस्ट मोमेंट्स. यह सोनम की शादी के सभी फंकशन्स के बेस्ट मोमेंट्स हैं. 

 

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja Gang (@loyal_sonaholic) on

इस तस्वीर में सोनम कपूर और आनंद आहूजा सोनम की फिल्म नीरजा की प्रोड्यूसर के साथ नजर आ रहे हैं. बता दें, यह तस्वीर सोनम के रिसेप्शन की है. 

 

Congratulations darling @sonamkapoor and @anandahuja !

A post shared by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on

इस खूबसूरत तस्वीर को अमृता अरोड़ा ने शेयर किया है. तस्वीर में सैफ अली खान, सोनम कपूर, करीना कपूर, आनंद आहूजा, करिश्मा कपूर और वह खुद नजर आ रही हैं. सोनम के रिसेप्शन का यह फ्रेंम भी किसी खास याद से कम नहीं है. 

 

 

A post shared by Shranya (@shranya_venkatesan) on

सोनम और आनंद की यह तस्वीर उनके शादी के वक्त की है. इस तस्वीर में सोनम और आनंद का परिवार भी साथ में नजर आ रहा है. 

 

 

A post shared by Glamour Alert Punjabi (@glamouralertpunjabi) on

सोनम और आनंद की यह तस्वीर उनकी शादी के बाद की है.  

 

 

A post shared by sonam_anand (@sonamkapoor_anand) on

अपने रिसेप्शन की शुरुआत सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने केक कट करते हुए की.  

 

 

A post shared by ANX Media (@anx.media) on

शादी के बाद अपनी अच्छी दोस्तों के साथ सोनम कपूर.  

 

 

A post shared by Bollywood Hungama (@realbollywoodhungama) on

सोनम कपूर के रिसेप्शन में करिश्मा, करीना और उनकी बाकी दोस्तों ने भी खूब मस्ती की. 

 

 

A post shared by BOLLYWOOD SPOTTER  (@bollywood.spotter) on

आजकल सेल्फी लेना आम सा हो गया है और बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी सेल्फी का अपना अलग क्रेज है. सोनम की शादी में भी सितारें अपने अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए. 

 

 

A post shared by Bae (@celebrity_crush_fc) on

सोनम कपूर की बेस्ट फ्रेंड स्वरा भास्कर ने भी उनके रिसेप्शन में उनके लिए खास परफॉर्मेंस दिया.  

 

 

A post shared by ArjunkapoorItaly (@arjunkapoorfcitaly) on

वहीं, सोनम के पति आनंद भी अर्जुन और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ फुल मस्ती मोड में नजर आए. 

 

 

A post shared by Heer_Dresses (@heer_designer_dresses) on

रणवीर सिंह, सोनम की शादी में एनर्जी से भरपूर दिखाई दिए. इस वीडियो में भी वह फुल मस्ती मोड में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

 

 

A post shared by tellywood (@tellywood_fanclub_) on

वहीं, करण जौहर ने भी सोनम की शादी मे जमकर डांस किया. 

 

 

A post shared by Brilliant Indian (@brilliantindian) on

आलिया भट्ट भी रणबीर कपूर की सिस्टर्स करीना और करिश्मा के साथ पोज करते हुए नजर आईं. 

रणवीर सिंह भी कभी टेबल पर चढ़ कर तो कभी ढोल बजाते हुए दिखाई दिए. 

 

 

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor) on

और आखिर में बोनी कपूर एंड फैमिली. सोनम कपूर की शादी में पहली बार बोनी कपूर के बच्चे एक साथ नजर आए हैं. सोनम की शादी का अवसर इस कारण से भी कपूर खानदान के लिए काफी खास रहा.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें 

Trending news