Video: ठेले पर बैठ सलमान खान के शो में पहुंचेंगे शाहरुख खान, दिखेगा 'करण-अर्जुन' का प्‍यार
Advertisement
trendingNow1428708

Video: ठेले पर बैठ सलमान खान के शो में पहुंचेंगे शाहरुख खान, दिखेगा 'करण-अर्जुन' का प्‍यार

सलमान के इस शो में जहां शाहरुख खान गेस्‍ट बने नजर आने वाले हैं, तो वहीं शाहरुख खान की आने वाली फिल्‍म में जल्‍द ही सलमान गेस्‍ट एपीरेंस में नजर आने वाले हैं.

फोटो साभार @DilwalaShadan/Twitter

नई दिल्‍ली: सलमान खान के शो '10 का दम' ने अब अपना कलेवर पूरी तरह बदल लिया है और अब इस शो में कंटेस्‍टंट नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलीब्रिटी सलमान के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. पिछले हफ्ते जहां अनिल कपूर इस शो में 'राम लखन' अंदाज में नजर आए तो वहीं इस शो में जल्‍द सलमान खान और शाहरुख खान का 'करण अर्जुन' अवतार भी दिखने वाला है. इतना ही नहीं, सलमान खान अपने ऑनस्‍क्रीन भाई शाहरुख खान की इस शो में काफी स्‍पेशल एंट्री कराने वाले हैं. जी हां, सलमान, शाहरुख को पूरी स्‍टाइल में ठेले पर बैठाकर इस शो में लेकर आने वाले हैं.

दरअसल हाल ही में इस‍ एपिसोड की शूटिंग हुई है. शाहरुख खान '10 का दम' के ग्रैंड फिनाले में नजर आने वाले हैं. दो सुपरस्‍टार्स के इस बॉलीवुड धमाका में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी कॉमेडी का डोज देते नजर आएंगे. शुक्रवार को सुनील ग्रोवर का जन्‍मदिन था. ऐसे में इस शो की शूटिंग के दौरान सुनील ग्रोवर का जन्‍मदिन भी इन दोनों सितारों ने मिलकर मनाया. आप भी देखें सुनील ग्रोवर की बर्थडे पार्टी भी यहां मनाई गई.

 

 

बता दें कि सलमान के इस शो में जहां शाहरुख खान गेस्‍ट बने नजर आने वाले हैं, तो वहीं शाहरुख खान की आने वाली फिल्‍म में जल्‍द ही सलमान गेस्‍ट एपीरेंस में नजर आने वाले हैं. निर्देशक आनंद एल राय की फिल्‍म 'जीरो' में सलमान खान कैमियो करने वाले हैं. इस फिल्‍म में शाहरुख खान, अनुष्‍का शर्मा और कैटरीना कैफ की तिकड़ी नजर आने वाली है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news