'Zero' के लिए शायरी इस्‍तेमाल कर शाहरुख खान ने अब दिया कवि को क्रेडिट
Advertisement
trendingNow1363668

'Zero' के लिए शायरी इस्‍तेमाल कर शाहरुख खान ने अब दिया कवि को क्रेडिट

अच्छे काम की सराहना और प्रतिभा के समर्थक के रूप में प्रसिद्ध किंग खान यानी शाहरुख ने एम. बारिया के काम की तारीफ करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, 'बहुत बहुत धन्यवाद! आपकी किताब मिली और पढ़कर बहुत अच्छा लगा.

शाहरुख खान ने एम. बारिया के काम की तारीफ. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: शाहरुख खान जल्‍द ही एक बार फिर अनुष्‍का शर्मा और कैटरीना कैफ की जोड़ी के साथ फिल्‍म 'जीरो' में नजर आने वाले हैं. निर्देशक आनंद एल राय की इस फिल्‍म में शाहरुख खान एक बौने व्‍यक्ति के किरदार में नजर आएंगे. लेकिन फिल्म 'जीरो' का टीजर फैन्‍स के साथ शेयर करते हुए शाहरुख ने कुछ पंक्तियां लिखी थीं. यह लाइनें थीं, 'टिकटें लिए बैठे हैं लोग, मेरी जिंदगी का तमाशा भी पूरा होना चाहिए!' इस टीजर को जनता से शानदार रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है, लेकिन ट्विटर पर लिखी कविता के इस अंश ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया. कवि एम. बारिया ने दावा किया कि कई साल पहले उन्होंने ये पंक्तियां लिखी थीं. कवि ने अपने काम के प्रति अभिनेता का ध्यान आकर्षित करने के लिए शाहरुख खान के साथ 'छोटी छोटी बातें' नामक अपनी पुस्तक शेयर की थी.

  1. फिल्म में बौने बनेंगे शाहरुख खान.
  2. कैटरीना और अनुष्का भी आएंगी नजर.
  3. लोगों को पसंद आ रहा है टीजर.

लेखक ने शाहरुख को भेजी अपनी किताब
न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार अच्छे काम की सराहना और प्रतिभा के समर्थक के रूप में प्रसिद्ध किंग खान यानी शाहरुख ने एम. बारिया के काम की तारीफ करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, 'बहुत बहुत धन्यवाद! आपकी किताब मिली और पढ़कर बहुत अच्छा लगा. सोशल मीडिया पर आपने साबित कर दिया कि हर जगह पर अच्छी बातें ही पसंद आती हैं. और टिकटें लिए..' वाली पंक्ति के लिए भी शुक्रिया.'

बता दें कि शाहरुख खान की इस फिल्‍म का यह टीजर यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. रिलीज होने के कुछ दिनों बाद तक यह यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रेंड करता रहा. यह पहले से ही यूट्यूब पर 2 करोड़ लोगों द्वारा देखा जा चुका है और अभी तक नंबर एक के स्थान पर बना हुआ है.

अनुष्‍का का हुआ फूलों से स्‍वागत
दक्षिण अफ्रीका से लौटीं अनुष्का शर्मा ने सोमवार को अपनी फिल्‍म 'जीरो' की शूटिंग शुरू की. फिल्म के सेट पर शाहरुख खान एंड टीम ने फूलों से उनका स्वागत किया. अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ शादी की और उसके बाद से वह छुट्टियों पर थीं.  अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर अपनी डे स्टोरी में इस फोटो को शेयर किया है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news