शाहरुख खान किसी को 'न' कहने के लिए लेते हैं इतना वक्त
Advertisement
trendingNow1349454

शाहरुख खान किसी को 'न' कहने के लिए लेते हैं इतना वक्त

फिल्मों का प्रस्ताव देने वाले दोस्तों को मना करने में उन्हें काफी दिक्कत होती है. 

शाहरुख खान का इसी गुरुवार (2 नवंबर) को जन्मदिन था (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि उन्हें लोगों को 'न' कहने में मुश्किल होती है, खासतौर पर फिल्मों का प्रस्ताव देने वाले दोस्तों को मना करने में उन्हें काफी दिक्कत होती है. यह पूछे जाने पर कि फिल्म की पटकथा के लिए 'न' अजीब नहीं लगता, खासतौर से दोस्त फिल्मकार को? शाहरुख ने कहा, "मुझे 'न' कहने में बहुत समय लगता है, क्योंकि मैं लोगों के प्रति बहुत संवेदनशील हूं. मुझे समय लगता है और कभी-कभी तीन महीने तक लग जाते हैं."

  1. शाहरुख ने कहा- मुझे 'न' कहने में बहुत समय लगता है.
  2. लोगों के प्रति बहुत संवेदनशील हैं शाहरुख खान.
  3. शाहरुख खान का इसी गुरुवार को जन्मदिन था.

उन्होंने कहा, "क्या होता है कि जब मैं फिल्म के लिए 'न' कहता हूं तो लोग सोचने लगते हैं कि मैं रचनात्मकता पर सवाल कर रहा हूं या 'हां' कहने के लिए कहानी पर्याप्त नहीं है. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो ऐसा नहीं है. यह एक रिश्ते की तरह है, जहां आप आगे की यात्रा समाप्त करने के लिए कहते हैं कि इसे आप नहीं, बल्कि मैं खत्म कर रहा हूं." शाहरुख का गुरुवार को जन्मदिन था. उनके घर मन्नत के बाहर प्रशंसकों का जमावड़ा लगा. वहीं शहरुख ने ट्वीट कर अपने प्रशंसकों का आभार जताया.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

(इनपुट IANS से भी)

Trending news