पोती सारा की फिल्म देखकर खुश हुईं दादी शर्मिला टैगोर, मां अमृता सिंह को किया यह मैसेज
Advertisement
trendingNow1480552

पोती सारा की फिल्म देखकर खुश हुईं दादी शर्मिला टैगोर, मां अमृता सिंह को किया यह मैसेज

सारा अली खान की सफलता से जुड़ रहा है बिखरा परिवार, दादी और मां में हुई बात पर ऐसा है सारा का रिएक्शन...

पोती सारा की फिल्म देखकर खुश हुईं दादी शर्मिला टैगोर, मां अमृता सिंह को किया यह मैसेज

नई दिल्ली: कई बार एक छोटी सी बात वह काम कर जाती है जो कई बड़ी-बड़ी कोशिशों से भी नहीं होती. सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' की सफलता ने भी कुछ ऐसा ही किया है. सारा की दादी और अपने दौर की बेहतरीन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने फिल्म 'केदारनाथ' देखने के बाद कुछ ऐसा ही काम किया है. 

यह फिल्म उनके करियर के लिए तो अच्छी साबित हो ही रही है, इसके साथ ही इस फिल्म ने वह कर दिया जिसका लंबे समय से सारा को इंतजार था. सारा की सफलता ने कुछ पल के लिए ही सही उनके बिखरे परिवार को जोड़ दिया है. 

fallback

जहां फिल्म की रिलीज के बाद अपने जन्मदिन पर दादी शर्मिला टैगोर ने खुले दिल से मीडिया के सामने सारा के कॉन्फिडेंस की तारीफ की थी वहीं अब फिल्म देखने के बाद दादी ने सारा की तारीफ करने के लिए सैफ की पूर्व पत्नी और एक्ट्रेस अमृता सिंह को मैसेज भेजा है. फिल्म "केदारनाथ" ने बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतर प्रदर्शन किया है. लेकिन सारा के लिए सबसे खास है उनकी दादी शर्म‍िला टैगोर की तरफ से मिला यह मैसेज.

सारा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया, 'मेरी दादी ने 'केदारनाथ' देखने के बाद मेरी मां को मैसेज किया. उन्होंने बताया कि उनके सभी जानने वालों के फोन कॉल और मैसेज आ रहे हैं. वह मेरे काम की तारीफ सुनकर बहुत खुश हैं. वह गर्व मेहसूस कर रही हैं. लेकिन सबसे खास है कि उन्होंने मां को मैसेज किया. मेरी वजह से परिवार 30 सेकेंड के लिए ही सही वह साथ तो आईं. ये सबसे बड़ी बात है.'

fallback

बता दें कि अपने जन्मदिन पर रिलीज हुई सारा की फिल्म की रिलीज पर शर्मिला टैगोर ने कहा था, 'मैं सारा की एक्टिंग से काफी इम्प्रेस हूं, उसके अंदर बहुत कॉन्फिडेंस है, चार्म है जो मुझे बहुत अच्छा लगता है.'

fallback

इसके अलावा शर्मिला ने कहा था कि हाल ही में 'कॉफी विद करण 6' में सारा जिस तरह बेबाकी से जवाब दे रही थीं वह काफी शानदार था. शर्मिला ने कहा कि पूरे शो में सारा जिस तरह अपने पिता के साथ खड़ी नजर आईं उसे देखकर प्राउड फील हुआ. 

fallback

पापा भी हुए सारा के फैन 
इतना ही नहीं सारा के काम की तारीफ उनकी दादी ही नहीं बल्कि उनके पिता सैफ अली खान ने भी की है. सैफ ने तो यह तक कहने से गुरेज नहीं किया कि सारा ने उनके मुकाबले काफी बेहतरीन डेब्यू किया है. वहीं उनकी सौतेली मां करीना कपूर भी इस दौरान सारा की तारीफों के पुल बांध रही हैं. 

बता दें कि सारा की पहली फिल्म 'केदारनाथ' जहां 10 दिन में ही 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. वहीं उनकी अगली फिल्म 'सिंबा' रिलीज के पहले ही धूम मचाए हुए है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

 

Trending news