अब कौन कहेगा, परदेसियों से न अंखियां मिलाना... शशि कपूर के टॉप 10 गाने
Advertisement
trendingNow1355397

अब कौन कहेगा, परदेसियों से न अंखियां मिलाना... शशि कपूर के टॉप 10 गाने

शशि कपूर ने 160 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया और अपने अभिनय के चलते उन्‍हें 3 बार राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार भी दिया गया.

शशि कपूर का 79 साल की उम्र में निधन हो गया. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता-निर्माता शशि कपूर का सोमवार (4 दिसंबर) को यहां के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 79 साल के थे. शशि ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में शाम 5.20 बजे अंतिम सांस ली. शशि कपूर का जन्म 18 मार्च 1938 को कोलकाता में हुआ था. शशि 70 व 80 के दशक के शुरुआती सालों में रोमांटिक आईकॉन के रूप में उभरे थे. शशि कपूर के भतीजे मोहित मारवाह ने ट्विटर के जरिए उनके निधन की पुष्टि की. शशि फिल्म जगत में कपूर खानदान की नींव रखने वाले दिवंगत अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के तीन बेटों में सबसे छोटे थे. उनसे बड़े राज कपूर और शम्मी कपूर थे. 2012 में शशि के मोतियाबिंद की सर्जरी हुई थी.

  1. शशि कपूर का सोमवार (4 दिसंबर) को 79 साल की उम्र में निधन.
  2. शशि कपूर ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली.
  3. साल 2014 में शशि कपूर को दादा साहब फाल्के से अलंकृत किया गया था.

शशि कपूर पर फिल्माएं गाए 10 लोकप्रिय गानें

फिल्म 'कन्यादान' का गाना 'मेरी ज़िंदगी में आते तो कुछ और बात होती'

फिल्म 'कन्यादान' का गाना 'लिखे जो ख़त तुझे, वो तेरी याद में'

फिल्म 'जब-जब फूल खिले' का गाना 'परदेसियों से ना अंखियां मिलाना'

फिल्म 'शर्मिली' का गाना 'खिलते हैं गुल यहां, खिलके बिखरने को'

फिल्म 'दीवार' का गाना 'कह दूं तुम्हें या चुप रहूं, दिल में मेरे आज क्या है'

फिल्म 'हसीना मान जाएगी' का गाना 'बेख़ुदी में सनम, उठ गए जो कदम'

फिल्म 'हसीना मान जाएगी' का गाना 'चले थे साथ मिलके, चलेंगे साथ मिलकर'

फिल्म 'शर्मिली' का गाना 'ओ मेरी, ओ मेरी, ओ मेरी शर्मिली'

फिल्म 'आ गले लग जा' का गाना 'तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई, यूं ही नहीं दिल लुभाता कोई'

 

फिल्म 'चोर मचाए शोर' का गाना 'ले जाएंगे, ले जाएंगे, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे'

एंग्लो-इंडियन थियेटर कलाकार जेनिफर किंडेल से शादी करने वाले शशि के तीन बच्चे-कुनाल, करन और संजना कपूर हैं. शशि ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1944 में अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के पृथ्वी थिएटर के नाटक 'शकुंतला' से की थी. शशि ने 1961 में यश चोपड़ा की 'धर्मपुत्र' के साथ फिल्म जगत में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने 150 से अधिक फिल्मों में काम किया. शशि कपूर का असली नाम बलबीर राज कपूर था. साल 2011 में उन्हें पद्मभूषण से अलंकृत किया गया था, जबकि 2014 में शशि कपूर को दादा साहब फाल्के से सम्मानित किया गया था.

Trending news