महज 3 शब्द बोलकर अमिताभ बच्चन पर भारी पड़ गए थे शशि कपूर, पढ़ें 10 डायलॉग
Advertisement
trendingNow1355392

महज 3 शब्द बोलकर अमिताभ बच्चन पर भारी पड़ गए थे शशि कपूर, पढ़ें 10 डायलॉग

आइए दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता शशि कपूर अभिनेता के कुछ यादगार डायलॉग को पढ़कर उन्हें याद करें.

शशि कपूर और अमिताभ बच्चन की तस्वीर. साभार: यूट्यूब

नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता शशि कपूर का सोमवार को निधन हो गया है. तीन सप्ताह से बीमार चल रहे शशि कपूर ने 79 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. शशि कपूर का जन्‍म 1938 में हुआ था और उनके तीन बच्‍चे करण कपूर, कुणाल कपूर और संजना कपूर हैं. दादा साहेब फाल्के सम्मान से सम्मानित शशि कपूर बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर में से एक थे, जिन्होंने मुख्य अभिनेता से लेकर साइड रोल में भी अपने दमदार रोल से अलग छाप छोड़ी. आइए इस दिग्गज अभिनेता के कुछ यादगार डायलॉग को पढ़कर उन्हें याद करें.

  1. अभिनेता शशि कपूर का निधन
  2. शशि कपूर ने 79 साल की उम्र में आखिरी सांस ली
  3. शशि कपूर का फिल्म दीवार का डायलॉग सबसे ज्यादा फेमस है

ये भी पढ़ें: नहीं रहे अपने समय के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर, 2014 में मिला था दादा साहब फाल्के

1. मेरे पास मां है.
2. जंगली जानवरों के गोश्त पर जीने वाला शेर, गोली से घायल होकर इंसान के गोश्त का भूखा हो जाता है.
3. लिबास बदल जाने से आत्मा नहीं बदल जाती.
4.ख्वाब जिंदगी से कहीं ज्यादा खूबसूरत होते हैं.
5. मैं जरा रोमांटिक किस्म का आदमी हूं.
6. ये दुनिया थर्ड क्लास का डिब्बा बन गई है, जगह बहुत कम है, मुसाफिर ज्यादा.
7. कार से आने वाले अक्सर देर से आते हैं.
8. इस दुनिया में आदमी इंसान बन जाए तो बहुत बड़ी बात है.
9. ये प्रेम रोग है, शुरू में दुख देता है, बाद में बहुत दुख देता है.
10.भाई! तुम साइन करोगे या नहीं?

Trending news