श्रीदेवी एक ऐसी हीरोइन जिसके भरोसे हीरो चलाते थे फिल्में, स्मृति ईरानी का ओपन लेटर
Advertisement
trendingNow1376574

श्रीदेवी एक ऐसी हीरोइन जिसके भरोसे हीरो चलाते थे फिल्में, स्मृति ईरानी का ओपन लेटर

ईरानी ने कहा कि उन्हें कई सार्वजनिक एवं फिल्म उद्योग से जुड़े कार्यक्रमों में श्रीदेवी से मुलाकात का मौका मिला और हर बार उनके बारे में कुछ जानकारी मिली.

ईरानी ने अपनी पसंदीदा अभिनेत्री श्रीदेवी को याद करते हुए लिखा एक भावुक पत्र.

मुंबई: ‘सदमा’, ‘लम्हे’, ‘चांदनी’ और ‘मिस्टर इंडिया’ जैसी फिल्मों में अपने जानदार अभिनय से सदाबहार अदाकारा श्रीदेवी ने ना सिर्फ आम दर्शकों बल्कि कलाकारों को भी खासा प्रभावित किया और सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी भी इससे अछूती नहीं रही थीं. श्रीदेवी के दुबई में दिल का दौरा पड़ने से हुए निधन के बाद ईरानी ने अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को याद करते हुए एक भावुक पत्र लिखा है. ‘न्यूज 18’ ने ईरानी के पत्र को प्रकाशित किया है. इसमें उन्होंने कहा है, ‘‘मैं उस अभिनेत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं, जिसने अपने कार्यों से यह साबित किया कि व्यावसायिक हिन्दी फिल्मों में अभिनेत्रियों का स्थान केवल अभिनेताओं का साथ देना भर नहीं है.’’ उन्होंने कहा है कि वह बचपन से ही श्रीदेवी की प्रशंसक थी.

  1. ईरानी ने श्रीदेवी को हिन्दी फिल्म जगत की पहली महिला सुपरस्टार करार दिया. 
  2. श्रीदेवी ने 90 के दशक में कई फिल्मों को अपने दम सुपरहिट कराया.
  3. श्रीदेवी का दुबई में दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन.

ईरानी ने कहा कि उन्हें कई सार्वजनिक एवं फिल्म उद्योग से जुड़े कार्यक्रमों में श्रीदेवी से मुलाकात का मौका मिला और हर बार उनके बारे में कुछ जानकारी मिली. मंत्री ने कहा, ‘‘चालबाज, चांदनी, सदमा जैसी फिल्मों में उनके कार्य और ‘लम्हे’ में उनके शानदार अभिनय ने मेरे अंदर की अभिनेत्री को प्रभावित किया.’’ मंत्री ने श्रीदेवी को हिन्दी फिल्म जगत की पहली महिला सुपरस्टार करार दिया, जिन्होंने 90 के दशक में कई फिल्मों को अपने दम सुपरहिट कराया. इसके साथ ही ईरानी ने कहा कि श्रीदेवी एक ऐसी हीरोइन थी जिसके भरोसे हीरो अपनी फिल्मों को बॉक्सऑफिस पर हिट कराते थे. उन्होंने लिखा, 'उनके साथ काम करने वाले हीरो (मेल को-स्टार) बॉक्सऑफिस पर फिल्मों की कामयाबी के लिए उनके (श्रीदेवी के) जादू पर निर्भर रहते थे.'

श्रीदेवी की मौत पर इमोशनल हुए करण जौहर, कहा- चली गई सिनेमा की मुस्कान

स्मृति ईरानी ने 'चांदनी' श्रीदेवी की विविधताओं से भरी अदायगी की तरीफ करते हुए कहा कि वह अपने अभिनय के जरिए दर्शकों को भावनाओं के समंदर में डुबोती थीं. स्मृति ईरानी की श्रीदेवी से आखिरी मुलाकात नवंबर 2017 में गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुई थी. स्मृति ईरानी अपने पत्र में लिखा, 'श्रीदेवी का सिर्फ डांस ही नहीं, बल्कि उनकी कॉमिक टाइमिंग भी जबरदस्त थी. एक अभिनेता के तौर पर श्रीदेवी की सबसे बड़ी ताकत यह थी कि उन्होंने अपने अदाकारी से दर्शकों/श्रोताओं को रुलाया और हंसने पर भी मजबूर किया.'

श्रीदेवी की मौत पर सवाल उठाने वालों पर भड़का बॉलीवुड, बोले- 'थोड़ी शर्म करो'

सिनेजगत की चमक फीकी कर गई 'चांदनी'
मनोरंजन जगत में 50 साल तक अपनी अनोखी अदाओं की 'चांदनी' बिखेरने वाली दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी शनिवार देर रात दुनिया को अलविदा कह गईं. दक्षिण भारत से आकर बॉलीवुड में धमाल मचाते हुए उन्होंने अपनी उम्र के 54 वर्षो में से 50 साल अभिनय और नृत्य को समर्पित किए. वर्ष 1969 में महज चार साल की उम्र में तमिल फिल्म 'थिरुमुगम' से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी ने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया. तमिलनाडु के शिवकाशी में 13 अगस्त 1963 में जन्मीं श्रीदेवी ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम फिल्मों में भी काम किया. 

Trending news