'दबंग' गर्ल सोनाक्षी ने स्टारफिश के साथ ली सेल्फी
Advertisement
trendingNow1282254

'दबंग' गर्ल सोनाक्षी ने स्टारफिश के साथ ली सेल्फी

बॉलीवुड की ‘दबंग’ अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा ने समुद्र में गोते लगाते हुए स्टारफिश के साथ एक सेल्फी को अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया।

Photo Courtesy : aslisona (Instagram)

नई दिल्ली : बॉलीवुड की ‘दबंग’ अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा ने समुद्र में गोते लगाते हुए स्टारफिश के साथ एक सेल्फी को अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया।

इंस्टाग्राम पर ‘असलीसोना’ नाम के खाते की मालकिन सोनाक्षी ने ग्रेट बैरियर रीफ के पास गोते लगाते हुए अपनी चार तस्वीरें साझा की हैं जिनमें से दो में वह स्टारफिश के साथ सेल्फी लेते नजर आ रही हैं।

सोनाक्षी ने लिखा है, ‘गहरे पानी में स्टारफिश के साथ सेल्फी।’ हाल ही में सोनाक्षी ने ‘इश्कोहॉलिक’ गाने का वीडियो भी जारी किया था।

Trending news