Sonakshi-Zaheer Wedding: मेहंदी सेरेमनी से सोनाक्षी-जहीर की पहली फोटो आई सामने, 'दुल्हन' की बड़ी-सी स्माइल ने खींचा ध्यान
Advertisement
trendingNow12302836

Sonakshi-Zaheer Wedding: मेहंदी सेरेमनी से सोनाक्षी-जहीर की पहली फोटो आई सामने, 'दुल्हन' की बड़ी-सी स्माइल ने खींचा ध्यान

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के प्री-वेडिंग फंक्शन की पहली फोटो सोशल मीडिया पर आ गई है. मेहंदी फंक्शन की फोटो में सोनाक्षी और जहीर की स्माइल सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है. 

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. तमाम कयासबाजी के बीच सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) और जहीर की प्री-वेडिंग सेरेमनी से पहली फोटो सोशल मीडिया पर आ गई है. जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) की बहन सनम रतनसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोनाक्षी-जहीर की मेहंदी सेरेमनी की कुछ फोटोज री-शेयर की हैं, जिसमें एक तस्वीर में कपल फैमिली-फ्रेंड्स के साथ बड़ी-सी स्माइल के साथ पोज कर रहा है. आइए, यहां आपको दिखाते हैं सोनाक्षी-जहीर के मेहंदी सेरेमनी की पहली फोटो...

सोनाक्षी-जहीर के प्री-वेडिंग फंक्शन की पहली फोटो वायरल

जहीर इकबाल (Zaheer Sonakshi Wedding) की बहन सनम रतनसी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में कुछ दोस्तों की स्टोरीज को री-शेयर किया है. जिनमें कुछ फोटोज में सनम रतनसी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एन्जॉय करती दिख रही हैं, तो वहीं एक फोटो में सोनाक्षी और जहीर भी बड़ी-सी स्माइल के साथ दिखाई दे रहे हैं. सोनाक्षी और जहीर के मेहंदी फंक्शन से वायरल हो रही फोटो में कपल बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहा है. फोटो में सोनाक्षी सिन्हा रेड पर गोल्डन वर्क वाला कुर्ता-शरारा पहने दिखाई दे रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने अपना मेकअप लाइट रखा है. तो वहीं होने वाले दूल्हे राजा ने व्हाइट पर रेड प्रिंट वाला कुर्ता और पजामा कैरी किया है.  

fallback

सोनाक्षी-जहीर की मेहंदी से नई फोटो वायरल

इंडियन एक्ट्रेस और मॉडल प्राची मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सोनाक्षी और जहीर के प्री-वेडिंग फंक्शन की एक अनसीन फोटो शेयर की है. इस फोटो में प्राची मिश्रा के साथ, सोनाक्षी और जहीर बड़ी-सी स्माइल के साथ कैमरा के लिए पोज कर रहे हैं. 

न शादी न निकाह...जहीर इकबाल के घर होगी सोनाक्षी सिन्हा की रिजस्टर्ड मैरिज, फैमिली फ्रेंड ने बताया पूरा प्लान

23 जून को है रिसेप्शन

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने टाइम्स नाउ को लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है. जहां दिग्गज एक्टर ने कहा- 23 जून को शादी नहीं है, रिस्पेशन है. जिसमें हम शामिल होंगे. शत्रुघ्न सिन्हा ने डेट को फिर से स्पष्ट किया और कहा- मेरे परिवार से किसी ने भी शादी के बारे में कुछ नहीं कहा है. कुछ मीडिया आउटलेट्स बच चीजों पर अनुमान लगा रहे हैं. बहुत ज्यादा उस चीज पर अटेंशन दिया जा रहा है, जो प्राइवेट फैमिली मैटर है.  

कितने करोड़ के मालिक हैं सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति जहीर इकबाल? शत्रुघ्न सिन्हा के 'दामाद' का इन एक्ट्रेस से भी जुड़ा चुका नाम

Trending news