श्रीदेवी पंचतत्व में विलीन: नम आंखों से बॉलीवुड ने दी आखिरी विदाई
Advertisement
trendingNow1377074

श्रीदेवी पंचतत्व में विलीन: नम आंखों से बॉलीवुड ने दी आखिरी विदाई

विले पार्ले वेस्ट में स्थित विले पार्ले सेवा समाज श्मशान भूमि में हुआ श्रीदेवी का अंतिम संस्कार.

फोटो साभार- IANS

नई दिल्ली: बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी पंचतत्व में विलीन हो गई हैं. उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले वेस्ट में स्थित विले पार्ले सेवा समाज श्मशान भूमि में हुआ, जहां बॉलीवुड और अन्य क्षेत्रों की तमाम हस्तियां मौजूद थी. श्रीदेवी को उनके पति बोनी कपूर ने मुखाग्नि दी. इससे पहले जावेद अख्तर, शबाना आजमी, शाहरुख खान, प्रसून जोशी, अनुपम खेर, गुलजार, महेश भूपति, लारा दत्ता, अनिल अंबानी, अनुपम खेर और अर्जुन रामपाल, विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, फरहान अख्तर, दीया मिर्जा, रणधीर और राजीव कपूर सहित कई बॉलीवुड सितारे श्मशान घाट पहुंचे थे.

गौरतलब है कि बीती सोमवार रात 10.30 बजे श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई स्थित उनके घर पहुंचा, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे. यहां सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन, पूनम ढिल्‍लन, राजपाल यादव, राज्‍यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा समेत कई हस्तियों ने उनके अंतिम दर्शन किए. उनका घर मुंबई के लोखंडवाला में ग्रीन एकर्स है और उनके पार्थिव शरीर को यहीं लाया गया था. एयरपोर्ट पर पार्थिव शरीर को लेने के लिए अनिल कपूर पहुंचे थे. उनके साथ अमर सिंह और अनिल अंबानी भी दिखे.

fallback
फोटो- IANS

 शवदाह गृह पहुंचे अनिल अंबानी, अनुपम खेर और अर्जुन रामपाल. 

विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, फरहान अख्तर, दीया मिर्जा और उनके पति साहिल के साथ शवदाह गृह में मौजूद हैं.  

प्रसून जोशी, रणधीर और राजीव कपूर पहुंचे शवदाह गृह.

शाहरुख खान  पहुंचे विले पार्ले वेस्ट में स्थित विले पार्ले सेवा समाज श्मशान भूमि. 

विले पार्ले सेवा समाज श्मशान भूमि के पास लगी लोगों की भीड़.  

श्रीदेवी के पार्थिव शव को सुहागन की तरह सजाया गया.

 

श्रीदेवी की अंतिम यात्रा शुरू हुई.

श्रीदेवी के शरीर को तिरंगे में लपेटा गया और उन्‍हें राजकीय सम्‍मान दिया गया. इस मौके पर उनके साथ उनके पति बोनी कपूर, उनकी दोनों बेटियां, जाह्नवी और खुशी और पूरा कपूर परिवार उनके साथ खड़ा नजर आया.

fallback
फोटो साभार ANI

  • शुरू हुई श्रीदेवी की अंतिम यात्रा. उनकी अंतिम यात्रा में फैन्‍स का हुजूम नजर आ रहा है.
  • राजकीय सम्‍मान के साथ होगा श्रीदेवी का अंतिम संस्‍कार.

fallback
(फोटो साभार PTI)

sridevi
(फोटो साभार PTI)

  • अमृता सिंह अपनी बेटी सारा अली खान के साथ सेलीब्रेशन स्‍पोर्ट्स क्‍लब पहुंची. सारा अली खान, श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की काफी अच्‍छी दोस्‍त हैं.

fallback

  • दीपिका पादुकोण भी पहुंचीं श्रीदेवी के अंतिम दर्शन करने.

sridevi
(फोटो साभार- बॉलीवुडलाइफ.कॉम)

 

श्रीदेवी का अं‍तिम संस्‍कार राजकीय सम्‍मान के साथ किया जाएगा. मुंबई पुलिस का बैंड पहुंचा सेलीब्रेशन स्‍पोर्ट्स क्‍लब.

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर भी अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.

fallback
(फोटो साभार- बॉलीवुडलाइफ.कॉम)

एक्ट्रेस रेखा और एक्टर जोन अब्राहम भी श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब गार्डन पहुंचे. 

fallback
(फोटो साभार- बॉलीवुडलाइफ.कॉम)

पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे एक्टर राजकुमार राव.

fallback
(फोटो साभार- बॉलीवुडलाइफ.कॉम)

बॉलीवुड एक्टर नील भी अपने पिता नितिन मुकेश के साथ श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब गार्डन पहुंचे.

fallback
(फोटो साभार- बॉलीवुडलाइफ.कॉम)

बॉलीवुड फिल्ममेकर इम्तियाज अली और कोरियोग्राफर सरोज खान भी श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.

fallback
(फोटो साभार- बॉलीवुडलाइफ.कॉम)

 

  • कॉरियोग्राफर सरोज खान, जया बच्‍चन और माधुदी दीक्षित पहुंची मुंबई के सेलीब्रेशन स्‍पोर्ट्स क्‍लब.

 

 

  • हेमा मालिनी अपनी बेटी ईशा देओल के साथ पहुंची अंतिम दर्शनों के लिए.

 

  •  श्रीदेवी के परिजन, संजय कपूर, अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर और बेटा हर्षवर्धन कपूर भी सेलीब्रेशन स्‍पोर्ट्स क्‍लब अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचे.

 

 

 

  • कॉरियोग्राफर और प्रोड्यूसर फराह खान, सोनम कपूर अपने दोस्‍त आनंद अहूजो के साथ श्रीदेवी के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचीं.

 

  • श्रीदेवी के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचे अनु कपूर.

 

  • श्रीदेवी के अंतिम दर्शनों के लिए अभिनेता अरबाज खान पहुंचे.

 

 

 

यह भी पढ़ें: श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अपने घर 'ग्रीन एकर्स' पहुंचा

 

 

यह भी पढ़ें: 'फूट-फूट कर रो रहे थे बोनी कपूर', दुबई के होटल में मौजूद एक एक्टर ने किया खुलासा

जानिए क्‍या हुआ इस पूरे मामले में अब तक...

  • श्रीदेवी के बाहर लगी फैन्स की भीड़, पुलिस को करना पड़ रही है मशक्कत
  • दोनों बेटियां मां की मौत के बाद से चाचा अनिल कपूर के घर पर थीं 
  • 'ग्रीन एकर्स' श्रीदेवी का घर है, श्रीदेवी की दोनों बेटियां भी अपने घर पहुंची
  • श्रीदेवी के घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा, सितारों के आने के का सिलसिला भी जारी
  • लोखंडवाला स्थित ग्रीन एकर्स में पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
  • रात 10.30 घर पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
  • मुंबई पुलिस ने ऐन वक्त पर प्लान बदला, भीड़ के चलते पीछे के गेट से निकाला
  • मुंबई एयरपोर्ट पर साहर कार्गो कॉम्पलेक्स के गेट से एंबुलेंस को निकाला गया है
  • एंबुलेंस के साथ में मुंबई पुलिस की तीन गाड़िया भी चल रही हैं.
  • एयरपोर्ट के पिछले गेट से एंबुलेंस को बाहर निकाला गया
  • एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़, पुलिस ने एंबुलेंस को दूसरे गेट से निकाला
  • कुछ ही देर में एयरपोर्ट से एंबुलेंस बाहर आएगी
  • पार्थिव शरीर को रिसीव करने पहुंचे सभी लोग एयरपोर्ट से बाहर निकले
  • एयरपोर्ट पर अनिल कपूर के साथ दिखे अमर सिंह, अनिल अंबानी
  • पहले इमिग्रेशन हुआ, फिर कस्टम की प्रक्रिया, बस कुछ ही देर में एंबुलेंस बाहर आएगी 
  • एयरपोर्ट से कुछ ही देर में बाहर आएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
  • मुंबई पुलिस ने एंबुलेंस को जाने के लिए खास रास्ता तैयार किया है
  • कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल की एंबुलेंस एयरपोर्ट पर मौजूद
  • कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद घर के लिए होगा रवाना
  • मुंबई पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
  • थोड़ी देर में मुंबई पहुंचने वाला है श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
  • अभिनेता और बोनी कपूर के भाई अनिल कपूर मुंबई एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं
  • दुबई से चार्टड प्लेन से मुंबई लाया जा रहा है श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
  • मुंबई में कल होगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार
  • सुबह 09.30 बजे से 12.30 बजे तक अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा पार्थिव शरीर
  • दोपहर 02.30 बजे अंतिम यात्रा शुरू होगी 
  • दोपहर 03.30 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: मुंबई के विले पार्ले में होगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार, जानें यहां पहुंचने के रास्ते

बता दें कि दिग्‍गज अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार (24 फरवरी) रात 11 बजे दुबई में निधन हो गया था. 54 वर्षीय अभिनेत्री दुबई में अपने भांजे की शादी में गई थी, जहां उनकी मौत हो गई. पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार श्रीदेवी की मौत दुर्घटनावश बाथटब में गिरकर डूबने से हुई है. 1963 में जन्मी श्रीदेवी ने 1967 में  एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया. वर्ष 2012 में उन्होंने इंग्लिश-विंग्लिश के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया था. श्रीदेवी को 2013 में चौथे उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. 

श्रीदेवी की अचानक मौत पर अटकलें थमीं, दुबई पुलिस ने बंद किया केस

दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की अचानक मौत पर अटकलों को विराम देते हुए दुबई लोक अभियोजक कार्यालय ने मंगलवार (27 फरवरी) को कहा कि उनकी मौत बेहोश होने के बाद दुर्घटनावश डूबने से हुई और विस्तृत जांच के बाद उनके पार्थिव शरीर को परिवार को ‘‘सौंप दिया गया है.’’ जुमेराह एमीरेट्स टावर्स होटल के कमरे में अभिनेत्री के मृत पाए जाने के तीन दिन बाद परिवार को आखिरकार उनका पार्थिव शरीर सौंपा गया.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news