Video: मौत से पहले श्रीदेवी ने किया था जमकर डांस, पीछे से आकर बोनी कपूर ने लगाया था गले
Advertisement
trendingNow1376397

Video: मौत से पहले श्रीदेवी ने किया था जमकर डांस, पीछे से आकर बोनी कपूर ने लगाया था गले

वह अपने पति और बेटी खुशी के साथ भांजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने पहुंची थीं. इस शादी की कुछ तस्वीरों को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया था. 

Video: मौत से पहले श्रीदेवी ने किया था जमकर डांस, पीछे से आकर बोनी कपूर ने लगाया था गले

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत खबर आने के बाद से अबतक सब लोग इससे बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं और खुद को यकीन दिला रहे हैं कि यह कोई सपना नहीं बल्कि सच है. गौरतलब है कि श्रीदेवी की मौत शनिवार देर रात कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई. इस दौरान उनके साथ उनके पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी मौजूद थी. अक्सर अपनी फिल्मों से लोगों का मनोरंजन करने वालीं श्रीदेवी का 54 की उम्र में निधन हो गया. 

  1. दुबई में हुई श्रीदेवी की मौत
  2. बोनी कपूर के साथ डांस वीडियो हो रहा है वायरल
  3. वीडियो में जमकर डांस करती दिखीं श्रीदेवी

बता दें, वह अपने पति और बेटी खुशी के साथ भांजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने पहुंची थीं. इस शादी की कुछ तस्वीरों को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया था. जिसके बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था. इस वीडियो में वह शादी में मौजूद लोगों को फ्लाइंग किस देती नजर आ रहीं थी, जिसके बाद अब उनका एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह डांस करती हुई नजर आ रही हैं और पीछे से बोनी कपूर उन्हें गले लगा लेते हैं. यहां देखें वीडियो- 

श्रीदेवी से जुड़ी खास बातें-:
- श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज चार साल की उम्र में एक तमिल फिल्म कंधन करुणई से कर दी थी. उन्होंने बाल कलाकार के रूप में तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी अभिनय किया था.

- दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करने के बाद श्रीदेवी ने साल 1979 में बतौर मुख्य कलाकार फिल्म 'सोलहवां साल' से अपने हिंदी फ़िल्म करियर की शुरुआत की.

यह भी पढ़ें: क्या श्रीदेवी की मौत का अभिताभ बच्चन को पहले ही हो गया था अहसास?

- 80 के दशक में हिंदी फिल्मों में श्रीदेवी अपने चरम पर थीं. उन्होंने हिम्मतवाला, तोहफ़ा, मिस्टर इंडिया, नगीना जैसी सुपरहिट फिल्में दीं. उन्हें लेडी अमिताभ बच्चन कहा जाने लगा था.

यह भी पढ़ें: खूबसूरत दिखने के लिए श्रीदेवी ने कराई लिप सर्जरी, लेकिन बिगड़ गया चेहरा

- साल 1997 में फिल्म 'जुदाई' के बाद से श्रीदेवी 15 सालों के लिए फिल्मों से दूर रहीं. साल 2012 में फिल्म इंग्लिश-विंगलिश से उन्होंने वापसी की और वह भी सुपरहिट साबित हुई.

- साल 2017 में श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' रिलीज हुई थी. श्रीदेवी ने फिल्मों में लंबी पारी खेली और 'मॉम' उनकी 300वीं फिल्म थी.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news