अपनी पसंदीदा फिल्म ‘दिल से’ के 18 वर्ष होने पर बोले शाहरुख खान
Advertisement
trendingNow1300675

अपनी पसंदीदा फिल्म ‘दिल से’ के 18 वर्ष होने पर बोले शाहरुख खान

सुपरस्टार शाहरुख खान ने 1998 में आई फिल्म ‘दिल से’ के आज 18 वर्ष पूरे होने पर फिल्म के कलाकारों और अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया। ‘दिल से’ का निर्देशन मणि रत्नम ने किया था और यह एक प्रेम आधारित फिल्म थी जो पूर्वोत्तर में उग्रवाद की पृष्ठभूमि में बनाई गई थी।

अपनी पसंदीदा फिल्म ‘दिल से’ के 18 वर्ष होने पर बोले शाहरुख खान

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान ने 1998 में आई फिल्म ‘दिल से’ के आज 18 वर्ष पूरे होने पर फिल्म के कलाकारों और अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया। ‘दिल से’ का निर्देशन मणि रत्नम ने किया था और यह एक प्रेम आधारित फिल्म थी जो पूर्वोत्तर में उग्रवाद की पृष्ठभूमि में बनाई गई थी।

शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, ‘जिस चीज को आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं उसे कभी-कभी सबसे ज्यादा प्यार नहीं मिलता लेकिन प्यार बदलता नहीं है। मेरे पसंदीदा फिल्म ‘दिल से’ के 18 वर्ष पूरे हो गये।’ शाहरुख खान ने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वह एक रोमांटिक संवाद बोलते हुये नजर आ रहे और इसमें अंत में उन्होंने फिल्म के लिए सभी को धन्यवाद कहा।

 

The one u love the most is sometimes not loved by most...but the love doesn't change. My favourite. #18yearsofdilse

A video posted by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

‘दिल से’ को उन फिल्मों में गिना जाता है जिसमें 50 वर्षीय शाहरुख ने अभी तक का बहुत अच्छा काम किया है। फिल्म में मनीषा कोइराला और प्रीति जिंटा भी हैं। प्रीति जिंटा की यह पहली बॉलीवुड फिल्म थी। 41 वर्षीय प्रीति ने भी फिल्म को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर की। उन्होंने पोस्ट किया, ‘दिल से के 18 वर्ष पूरे हो गये। शाहरुख, मनीषा और मनीष सर को धन्यवाद।’

Trending news