अपनाएं यह चंद Tips और पूरा ऑफिस हो जाएगा आपके कॉफिंडेंस का कायल
Advertisement
trendingNow1384126

अपनाएं यह चंद Tips और पूरा ऑफिस हो जाएगा आपके कॉफिंडेंस का कायल

जीवन में सफलता हर किसी को चाहिए, लेकिन बिना कॉन्फिडेंस सफलता पाना जरा मुश्किल हो जाता है.

अगर आप किसी से नजरें चुरा कर बात करते हैं तो ये दिखाता है कि आप असहज महसूस कर हैं (फोटो साभार)@Kareenabebo

नई दिल्ली: जीवन में सफलता हर किसी को चाहिए, लेकिन बिना कॉन्फिडेंस सफलता पाना जरा मुश्किल हो जाता है. आप कितने भी इंटेलिजेंट हों लेकिन अगर आप में आत्मविश्वास की कमी है तो ये आपके रास्ते का कांटा बन सकता है. आत्मविश्वास की कमी के चलते हर काम को करने में झिझक महसूस होती है, लोगों से मिलने में भी कतराने लगते हैं ऐसे में काम रुकने लगते हैं और सफलता के रास्ते बंद होने लगते हैं.  खासकर वर्क प्लेस पर आपको अपने आप को और बेहतर दिखाना होता है. नई नौकरी होने पर झिझक महसूस होना आम बात है लेकिन आप कैसे नई जगहों पर भी खुद को कॉन्फिडेंट दिखा सकते हैं इसपर आज हम आपको कुछ आसान टिप्स देगें. जिन्हें अपना कर अपने आप को कॉन्फिडेंट बना सकते हैं और सफलता पा सकते हैं.

  1. आत्मविश्वास की कमी बन सकती है आपके रास्ते का कांटा
  2. ऑफिस जा रहे हैं तो काम के साथ-साथ खुद पर भी ध्यान दें
  3. अच्छी ड्रेसिंग सेंस आपको दूसरों के बीच बनाता है कॉन्फिडेंट

ड्रेसिंग
अच्छा ड्रेसिंग सेंस हर किसी को आकर्षित करता है. आपकी अच्छी ड्रेसिंग सेंस से न केवल दूसरे प्रभावित होते हैं बल्कि आप खुद भी अच्छा महसूस करते हैं. तो अगर आप ऑफिस जा रहे हैं तो काम के साथ-साथ खुद पर भी ध्यान दें. खासकर वर्क प्लेस पर आपको अपने आप को और बेहतर दिखाना होता है. ऐसे में आप अपनी अच्छी ड्रेसिंग और थोड़े से मेकअप के इस्तेमाल से दूसरों से अलग दिख सकते हैं. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा जिससे आप ऑफिस में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

fallback

अपनी उपेक्षा न करें
अगर आप काम में बहुत व्यस्त हैं और अपने पर ध्यान नहीं दे रहे तो ये भी ऑफिस में आपकी परफोर्मेंस को प्रभावित कर सकता है. और खराब स्वास्थ्य के चलते भी आप दूसरों के बीच असहज महसूस कर सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि काम के साथ-साथ खुद पर भी ध्यान दें. 

लोगों से बात करने की कोशिश करें
नई जगह जाने पर कोई भी असहज महसूस कर सकता है. ऐसे में आपको कोशिश करना चाहिए कि आप अपने आस-पास मौजूद लोगों से बात-चीत करें. इससे आपकी दूसरों से बॉन्डिंग बनेगी जिससे आप नए माहौल में भी कंफर्टेबल महसूस करेंगे.

गलती करने से न डरें
अगर आपसे किसी काम में गलती हो गई है तो उसे स्वीकार करें और साथ ही इन गलतियों को सुधारने की कोशिश करें. इससे आपकी परफोर्मेंस भी अच्छी होगी और आपको नई चीजों के बारे में सीखने भी मिलेगा. जिससे आप दूसरों से बेहतर करने के काबिल होंगे. और काम के बारे में जानकारी होने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. 

fallback

नजर मिलाकर बात करें
आप दूसरों से कैसे बात करते हैं ये आपकी पर्सनालिटी पर बहुत अधिक प्रभाव डालता है. अगर आप किसी से नजरें चुरा कर बात करते हैं तो ये दिखाता है कि आप असहज महसूस कर हैं. ऐसे में लोग आपसे बात करने में दिलचस्पी नहीं लेते जिसके चलते आप लोगों से कटना शुरू कर देते हैं, और धीरे-धीरे अपना आत्मविश्वास खोने लगते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप लोगों से नजरें मिलाकर बात करें. ये आपके आत्मविश्वास को दिखाता है.

लाइफस्‍टाइल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news