दिसंबर से शुरू होगी 'सुपर 30' की शुटिंग, मेन रोल में होेगें ऋतिक रोशन
Advertisement
trendingNow1350483

दिसंबर से शुरू होगी 'सुपर 30' की शुटिंग, मेन रोल में होेगें ऋतिक रोशन

 'सुपर 30' द्वारा आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास करने की ख्वाहिश रखने वाले गरीब छात्रों की मदद की जाती है.

सुपर-30 में नजर आएंगे ऋतिक रोशन (फाइल फोटो)

मुंबई: बिहार के एक मामूली परिवार के प्रतिभाशाली गणितज्ञ 'आनंद कुमार' पर बन रही फिल्म 'सुपर-30' की शूटिंग दिसंबर से शुरू होगी. फिल्म अगले साल 23 नवंबर को रिलीज होगी. रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स के सहयोग से विकास बहल के निर्देशन में बनने जा रही 'सुपर-30' में 'ऋतिक रोशन' मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. रिलायंस एंटरटेनमेंट के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर शिबासिश सरकार ने अपने बयान में कहा, 'सुपर-30' संघर्ष और प्रेरणा के बारे में एक शानदार मानवीय कहानी है, जिसे हम पर्दे पर दिखाना चाहते हैं. फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू होगी और हमें पूरा भरोसा है कि अगले साल जब यह रिलीज होगी दर्शक इसे सराहेंगे'.

  1. 'आनंद कुमार' पर बन रही फिल्म.
  2. आनंद कुमार 'सुपर 30 पटना' के फाउंडर हैं. 
  3. फिल्म में ऋतिक रोशन' मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

  4.  

आनंद जिनपर यह फिल्म बन रही है वो अपने 'सुपर-30' कार्यक्रम के लिए जाने जाते हैं, जिसके तहत आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास करने की ख्वाहिश रखने वाले गरीब छात्रों की मदद की जाती है. आनंद की मानें तो उन्हें ऋतिक की एक्टिंग पर पूरा भरोसा है. 

बता दें कि वर्ष 2002 में इसकी शुरुआत से ही 'सुपर 30' समाज के वंचित तबके से आने वाले सैकड़ों छात्रों को आईआईटी परीक्षा में बैठने के काबिल बनाने में मदद करता रहा है. इसके लिए कुमार हर साल 30 छात्रों का चयन करते हैं और उन्हें सालभर आईआईटी प्रवेश परीक्षा का प्रशिक्षण देते हैं. इसके लिए वह कोई शुल्क नहीं लेते. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें 
(इनपुट एजेंसी से भी)

Trending news