श्रीदेवी को 'बाहुबली' फिल्म में शिवगामी के रोल का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन से बॉलीवुड में शोक का माहौल है. अचानक हुई उनकी मौत के कारण पूरा बॉलीवुड सदमे में हैं. बता दें, 25 जनवरी को देर रात कार्डिएक अरेस्ट के बाद उनकी मौत हो गई. वह एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए दुबई पहुंची थीं और यहां उनकी अचानक मौत हो गई. 54 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन उन्होंने अपने करियर में 300 फिल्मों में काम किया है. हालांकि, कुछ हिट फिल्में ऐसी भी हैं जिन्हें श्रीदेवी ने करने से मना कर दिया था और इसके बाद इन फिल्मों में दूसरी एक्ट्रेसेज ने काम किया था.
1 बाहुबली
श्रीदेवी को 'बाहुबली' फिल्म में शिवगामी के रोल का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. कहा जाता है कि इस फिल्म की जगह उन्होंने साउथ की ही एक दूसरी फेंटेसी फिल्म पुली में काम करने का फैसला किया था. श्रीदेवी के मना करने के बाद इस फिल्म में राम्या कृष्णनन ने शिवगामी का किरदार निभाया था.
यह भी पढ़ें: जब खुद के पैर में पड़ गए थे छाले, तो कहा था बेटी को नहीं बनने दूंगी हिरोइन
2 बागबान
बागबान फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में नायिका के किरदार के लिए पहले श्रीदेवी को अप्रोच किया गया था लेकिन उस वक्त वह अपनी गृहस्थी में रमी हुईं थी और इस वजह से उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था. इसके बाद इस किरदार को हेमा मालिनी ने निभाया था. फिल्म में हेमा और अमिताभ की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
3 जुरासिक पार्क
बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी श्रीदेवी को काम करने का मौका मिला था लेकिन उन्होंने इस फिल्म में भी काम करने से मना कर दिया था. स्टीवन स्पीलबर्ग ने उन्हें फिल्म में एक रोल ऑफर किया था लेकिन उन्होंने हॉलीवुड को न चुनते हुए बॉलीवुड में ही बने रहने का फैसला किया और इस वजह से उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.
यह भी पढ़ें: कुछ यूं सिनेजगत की चमक फीकी कर गई श्रीदेवी, नहीं थी उन्हें दिल की बीमारी
4 बाजीगर
निर्देशक अब्बास-जफर की जोड़ी 1993 में आई अपनी फिल्म बाजीगर में श्रीदेवी को डबल रोल में लेना चाहते थे, जिसमें एक का कत्ल शाहरुख खान के हाथ से दिखाया जाना था लेकिन श्रीदेवी ने इसमें काम करने से मना कर दिया. इसके बाद उन्होंने फिल्म की कहानी में थोड़ा बदलाव करते हुए फिल्म में काजोल और शिल्पा शेट्टी को फिल्म के लिए साइन किया.
5 बेटा
1992 की हिट फिल्म रही बेटा में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने लीड रोल निभाया था लेकिन माधुरी से पहले इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को अप्रोच किया गया था. हालांकि, अनिल कपूर के साथ पहले से ही कई फिल्में साइन करने की वजह से उन्होंने अनिल के साथ इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था. श्रीदेवी ने इसके अलावा लेकिन, मोहब्बतें, डर और दिल तो पागल है जैसी फिल्मों में भी काम करने से मना किया था.