Video: Boyfriend रॉमन शॉल के साथ कुछ यूं एक्‍सरसाइज करते नजर आईं सुष्मिता सेन
Advertisement
trendingNow1474240

Video: Boyfriend रॉमन शॉल के साथ कुछ यूं एक्‍सरसाइज करते नजर आईं सुष्मिता सेन

रॉमन, डिजाइनर सब्‍यसाची मुखर्जी के मॉडल रहे हैं और उनके कई फोटोशूट में नजर आ चुके हैं.

फोटो साभार @sushmitasen47/Instagram

नई दिल्ली: सुष्मिता सेन इन दिनों अपने अफेयर के चलते काफी सुर्खियां बटौर रही हैं. 27 साल के मॉडल रॉमन शॉल इन दिनों सुष्मिता के साथ कई जगह नजर आ रहे हैं. सुष्मिता अपनी डेटिंग को लेकर भी कुछ छिपाती हुई नहीं नजर आ रही हैं. हाल ही में सुष्मिता ने अपने इस नए 'लव' और फैमली के साथ अपना बर्थडे भी मनाया. लेकिन अब सुष्मिता रॉमन के साथ योगा करती नजर आ रही हैं.

सुष्मिता ने कुछ देर पहले ही अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह रॉमन के साथ एक्‍सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में रॉमन जमीन पर लेटे हुए दिख रहे हैं, और सुष्मिता का शरीर उनके पैरों पर है. शुरुआत में सुष्मिता ने रॉमन का हाथ पकड़ रखा है, लेकिन वीडियो के अगले हिस्‍से में उन्‍होंने अपने हाथ हवा में खोल लिए हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्‍होंने लिखा है, 'प्‍यार की शुरुआत में आप तालमेल की शर्त नहीं रख सकते. बल्कि यह प्‍यार के साथ धीर-धीरे रिश्‍ते में आता है...' आप भी देखें सुष्मिता का यह वीडियो.

बता दें कि सुष्मिता पिछले कुछ समय से अपनी एक्‍सरसाइज वीडियो के लिए काफी प्रसिद्ध हो रही हैं. वह एरियल एक्‍सरसाइज से लेकर योगा तक करती नजर आ रही हैं. उनकी लव-लाइफ की बात करें तो सुष्मिता और रॉमन शॉल को हाल ही में एक फैशन शो में साथ-साथ देखा गया था. उनकी नजदीकियों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों के रिश्ते दोस्ती से बढ़कर हैं. बता दें कि रॉमन, डिजाइनर सब्‍यसाची मुखर्जी के मॉडल रहे हैं और उनके कई फोटोशूट में नजर आ चुके हैं.

fallback

42 साल की सुष्मिता सेन का नाम कई सेलिब्रिटीज के अलावा बिजनेसमैस के साथ भी जुड़ा, लेकिन मिस यूनिवर्स रख चुकीं सुष्मिता ने अब तक किसी को अपना पति नहीं बनाया. सुष्मिता का नाम एक्टर रणदीप हुड्डा और विक्रम भट्ट सहित कई अन्य लोगों के साथ जुड़ चुका है.

fallback

सुष्मिता सामाजिक मानदंडों को नहीं मानती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे नहीं लगता कि मुझे सामाजिक व्यवस्था के साथ चलना चाहिए. यह व्यवस्था हमारे समाज ने बनाई है कि 18 साल तक ग्रेजुएशन कर लें, 22वां साल शुरू होते ही शादी के लिए हायतौबा करें और 27 तक पहला बच्चा पैदा कर लें. मैं उसमें यकीन नहीं रखती.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news