शुरू हुआ 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का विरोध, फिल्म की फंडिंग पर उठा पहला सवाल
Advertisement
trendingNow1483421

शुरू हुआ 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का विरोध, फिल्म की फंडिंग पर उठा पहला सवाल

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर लिखी गई किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर आधारित इस फिल्म के रिलीज से पहले इसके बारे में हर छोटी-बड़ी बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अगले साल 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (फोटो साभारः वीडियो ग्रैब, यूट्यूब)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और अक्षय खन्ना की आगामी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर रिलीज होने बाद अब इस फिल्म को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे हैं. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर लिखी गई किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर आधारित इस फिल्म के रिलीज से पहले इसके बारे में हर छोटी-बड़ी बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अनुपम खेर का लुक इस फिल्म में हूबहू पूर्व प्रधानमंत्री के जैसा ही रखा गया है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि सभी कलाकारों ने बुक में बताई गई बातों को पर्दे पर बखूबी उतारने की कोशिश की है.

fallback

वहीं, पंजाबी कल्चरल हेरिटेज बोर्ड के चेयरमैन और भूतपूर्व कांग्रेस विधायक चरणजीत सप्रा ने इस फिल्म को लेकर अपना विरोध जताया है. उनका कहना है कि यह फिल्म भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अनादर करती है और साथ ही सिख समुदाय की भावना भी आहत हुई हैं. उन्होंने कहा, "फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' दुर्भावनापूर्ण इरादे से बनी है और इसको बनाने वाले लोग भी मलिन छवी के लोग हैं, जो डायरेक्टर हैं विजय गुट्टे वह खुद आर्थिक अपराधों में अरेस्ट हो चुके हैं. उनके ऊपर कई केसेज चल रहे हैं. बोरा ब्रदर्स जो दूसरी कंपनी है, उसके ऊपर आर्थिक अपराधों के केस हैं और बोरा ब्रदर्स लिक्विडेशन में है. तो इस मूवी को बनाने के लिए फंडिंग कहां से आई? इसकी पहले तहकीकात होनी चाहिए कि जो कंपनी लिक्विडेशन में है, उस कंपनी को पैसा किसने मुहैया कराया इस मूवी को बनाने के लिए?"

fallback
पंजाबी कल्चरल हेरिटेज बोर्ड के चेयरमैन और भूतपूर्व कांग्रेस विधायक चरणजीत सप्रा

बता दें, फिल्म में अक्षय खन्ना भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. ट्रेलर का पहला डायलॉग है, मुझे तो डॉक्टर साब भीष्म जैसे लगते हैं जिनमें कोई बुराई नहीं है. पर फैमिली ड्रामा के विक्टिम हो गए. इसे सुनने के बाद आपकी इस फिल्म में दिलचस्पी और बढ़ जाएगी. इस ट्रेलर के और भी कई डायलॉग्स बहुत जबरदस्त हैं. इसी के साथ अनुपम खेर को पहचान पाना मुश्किल है क्योंकि उन्हें देखकर आपके सामने पूर्व पीएम का चेहरा ही बार-बार सामने आएगा. फिल्म में वाइस मॉड्यूलेशन की तकनीकि का भी जबरदस्त इस्तेमाल किया गया है. 

fallback

अगले साल 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में दिव्या सेठ शाह ने पीएम मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर का किरदार निभाया है. अर्जुन माथुर राहुल गांधी बने हैं और अहाना कुमरा प्रियंका गांधी के रूप में नजर आएंगी. राम अवतार भारद्वाज ने अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका अदा की है. सोनिया गांधी का किरदार निभाने के लिए जर्मनी की कलाकार सुजैन बर्नर्ट को चुना गया है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news