महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस पंजाबी जिंगल वर्जन को शेयर किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : क्रिसमस पर 'जिंगल बेल' सुनकर लगता सब का मन खुश हो जाता है. आज इस फेस्टिवल के मौके पर जहां सोशल मीडिया से लेकर फोन तक नए-नए विशेज आ रही हैं. वहीं एक इंडियन म्यूजिशियन ग्रुप ने जिंगल बेल को देसी टच देकर धूम मचा दी है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस पंजाबी जिंगल वर्जन को शेयर किया है.
आनंद महिंद्रा ने पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे नहीं लगता कि अब मैं जिंगल बेल बिना भांगड़ा म्यूजिक के कभी सुन पाऊंगा, क्योंकि इस पंजाबी वर्जन को सुनने के बाद ढोल का साउंड मेरे दिमाग में बजता रहेगा.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने कैंसर पेशेंट बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस, ली सेल्फी और किया धमाल
Now I don’t think I’ll ever be able to hear jingle bells without hearing the sound of dhols in my head...Oye Jingle Balle Balle! A very Merry Christmas to all.. pic.twitter.com/ddlje0Brhj
— anand mahindra (@anandmahindra) December 25, 2018
पंजाबी वर्जन से पहले जिंगल बेल का भोजपुरी वर्जन भी काफी फेमस रहा था.
One more pic.twitter.com/sd0IVvmyMQ
— UnitedColoursONature (@natureNspirits) December 25, 2018
इसके अलावा मुंबइया वर्जन भी काफी हिट हो रहा है.
Jingle bells....the Mumbai way#MerryChristmas2018 pic.twitter.com/ORLwZEr006
— Harsh Goenka (@hvgoenka) December 24, 2018
बता दें कि क्रिसमस के मौके पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सभी स्टार अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं.