Viral Video : भांगड़े की धुन पर बजा 'जिंगल बेल, जिंगल बेल', सुनकर आप भी करने लगेंगे डांस
Advertisement
trendingNow1482622

Viral Video : भांगड़े की धुन पर बजा 'जिंगल बेल, जिंगल बेल', सुनकर आप भी करने लगेंगे डांस

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस पंजाबी जिंगल वर्जन को शेयर किया है. 

(फोटो साभार- वीडियो ग्रैब)

नई दिल्ली : क्रिसमस पर 'जिंगल बेल' सुनकर लगता सब का मन खुश हो जाता है. आज इस फेस्टिवल के मौके पर जहां सोशल मीडिया से लेकर फोन तक नए-नए विशेज आ रही हैं. वहीं एक इंडियन म्यूजिशियन ग्रुप ने जिंगल बेल को देसी टच देकर धूम मचा दी है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस पंजाबी जिंगल वर्जन को शेयर किया है. 

आनंद महिंद्रा ने पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे नहीं लगता कि अब मैं जिंगल बेल बिना भांगड़ा म्यूजिक के कभी सुन पाऊंगा, क्योंकि इस पंजाबी वर्जन को सुनने के बाद ढोल का साउंड मेरे दिमाग में बजता रहेगा. 

ऐश्वर्या राय बच्चन ने कैंसर पेशेंट बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस, ली सेल्फी और किया धमाल

पंजाबी वर्जन से पहले जिंगल बेल का भोजपुरी वर्जन भी काफी फेमस रहा था. 

इसके अलावा मुंबइया वर्जन भी काफी हिट हो रहा है. 

Viral Video: क्रिसमस से पहले सांता सिंह ने कनाडा की गलियों में लोगों के साथ किया भांगड़ा, बांटे गिफ्ट

बता दें कि क्रिसमस के मौके पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सभी स्टार अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news