फैसले के बाद पंजाब और हरियाणा में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई, जिसमें अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है और 250 लोग घायल हुए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: फरहान अख्तर, अनुपम खेर और रवीना टंडन सहित अन्य बॉलीवुड सितारों ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ अदालत के फैसले की सराहना की. सीबीआई के न्यायाधीश जगदीप सिंह ने 50 वर्षीय गुरमीत राम रहीम को वर्ष 2002 के एक मामले में शुक्रावर को दोषी ठहराया.
उन पर दो महिला अनुयायियों के यौन शोषण का आरोप लगाया गया था. फैसले के बाद पंजाब और हरियाणा में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई, जिसमें अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है और 250 लोग घायल हुए हैं.
#RamRahimVerdict #Haryana pic.twitter.com/mmj3xxzoXN
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) August 25, 2017
फरहान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘जो तोड़फोड़ कर रहे हैं और जो इसे होने दे रहे हैं, कृपया यह कल्पना कीजिए कि बलात्कारियों के समर्थन में हिंसा को देखकर पीड़ित क्या महसूस कर रहे होंगे.’’
Violence is what #GurmeetRamRahimSingh seems to have taught his followers. This is nonsense & Govt. needs to use full force to STOP it NOW.
— Anupam Kher (@AnupamPkher) August 25, 2017
खेर ने ट्वीट किया, ‘‘ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गुरमीत राम रहीम सिंह ने अपने अनुयायियों को हिंसा सिखायी है. यह नासमझी है और सरकार को इसे रोकने के लिए पूरे बल प्रयोग की जरूरत है.’’
The way the followers are reacting,rioting,itself proves what the cult was all about...saddened to see such shameful goons on the loose . https://t.co/HndVy2CjXB
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 25, 2017
रवीना ने कहा, ‘‘जिस तरह से अनुयायी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और दंगे कर रहे हैं, महज उससे ही पंथ के बारे में सबकुछ साबित हो जाता है... इन गुंडों की शर्मनाक हरकत को देखकर दुख हो रहा है.’’
Thanks to our judiciary democracy lives on. #Pride.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) August 25, 2017
फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने कहा, ‘‘हमारी न्यायपालिका को शुक्रिया, लोकतंत्र जिंदा है.’’
(इनपुट एजेंसी से भी)