बॉलीवुड के इन मशहूर सितारों ने Duplicate नाम से बनाई असली पहचान
Advertisement
trendingNow1338160

बॉलीवुड के इन मशहूर सितारों ने Duplicate नाम से बनाई असली पहचान

इनमें अमिताभ बच्चन से लेकर रेखा, सनी लियोनी, अक्षय कुमार, रनवीर सिंह, प्रीति जिंटा, कैटरीना कैफ, दिलीप कुमार, जितेंद्र, अजय देवगन और राजेश खन्ना के नाम मुख्य रूप से शामिल हैं

सनी लियोनी का असली नाम करनजीत सिंह वोहरा है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: फिल्मी दुनिया में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने अपना असल नाम से नहीं बल्कि डुप्लीकेट नाम के साथ बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. इनमें अमिताभ बच्चन से लेकर रेखा, सनी लियोनी, अक्षय कुमार, रनवीर सिंह, प्रीति जिंटा, कैटरीना कैफ, दिलीप कुमार, जितेंद्र, अजय देवगन और राजेश खन्ना के नाम मुख्य रूप से शामिल हैं. आज तक जिन्हें आप डुप्लीकेट नाम से जानते आ रहे थें, उन्हें आज आप उनके असली नाम से भी जान लीजिए. तो आइए, आपको बताते हैं इनके असली नाम के बारें में...

  1. रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है.
  2. प्रीति जिंटा का असली नाम प्रीतम सिंह जिंटा है.
  3. जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है. 

अमिताभ बच्चन- अमिताभ बच्चन का यह नाम दरअसल असली नाम नहीं है. उनका असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव है.

रेखा- रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है.

सनी लियोनी- सनी का असली नाम करनजीत सिंह वोहरा है.

अक्षय कुमार- अक्षय कुमार के नाम से मशहूर और सफल होने वाले अक्षय का दरअसल असली नाम राजीव भाटिया है.

रणवीर सिंह- रणवीर सिंह का असली नाम रनवीर सिंह भावनानी है.

प्रीति जिंटा- प्रीति जिंटा का असली नाम प्रीतम सिंह जिंटा है.

कैटरीना कैफ- कैटरीना कैफ का असली नाम कटरीना तरकोते है.

दिलीप कुमार- दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मत युसुफ खान है.

जितेंद्र- जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है. 

अजय देवगन- अजय देवगन का नाम भी असली नहीं है. अजय का असली नाम विशाल देवगन है.

राजेश खन्ना- दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news