अनुपम ने अपने अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. अपने इस फिल्मी सफर में अनुपम कई बेहतरीन फिल्में भी दे चुके हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर को गजेंद्र चौहान की जगह फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एफटीआईआई) का नया चेयरमैन चुना गया है. अनुपम ने अपने अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. अपने इस फिल्मी सफर में अनुपम कई बेहतरीन फिल्में भी दे चुके हैं. इस दौरान उन्होंने बहुत से ऐसे किरदार निभाए हैं, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद भी किया है. वैसे तो दर्शकों के जहन में अनुपम खेर के कई ऐसे किरदार हैं, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन वहीं अनुपम खेर की मानें तो 1984 में बनी फिल्म 'सारांश' ने उनकी जिंदगी बदल दी थी.
दरअसल, हाल ही में अनुपम ने निर्देशक महेश भट्ट को धन्यवाद भी दिया था. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का एक दृश्य शेयर किया था. फिल्म के क्लिप के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "33 साल पहले 'सारांश' के इस दृश्य ने मेरी जिंदगी बदल दी थी. मैं उस समय 28 साल का था. महेश भट्ट साहब आपके विश्वास के लिए आपका और पहली फिल्म के लिए राजश्री का धन्यवाद."
महेश भट्ट के निर्देशन में बनी 'सारांश' एक सेवानिवृत्त स्कूल अध्यापक और उनकी पत्नी की कहानी है, जिनके इकलौते बेटे की न्यूयॉर्क में मौत हो जाती है. हाल ही में अनुपम खेर अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में नजर आए थे. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा भूमि पेडनेकर मुख्य किरदार निभाते हुए दिखाई दी थीं. इससे पहले अनुपम 'इंदू सरकार' और एक हॉलीवुड फिल्म 'ए फैमिली मैन' में भी नजर आ चुके हैं.
अनुपम जल्द ही 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में भी नजर आने वाले हैं. यह फिल्म एक राजनीतिक फिल्म है, जो अगले साल रिलीज होगी. इस फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार को पर्दे पर उतारते हुए नजर आएंगे. कुछ वक्त पहले ही इस फिल्म में उनका लुक भी जारी किया गया था. फिल्म का लेखन और सह निर्माण हंसल मेहता ने किया है और इसके निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे हैं.