आमिर खान, अमिताभ बच्चन की लंबे समय से इंतजार कराने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' जब पर्दे पर आई तो दर्शकों ने ऐसी प्रतिक्रिया जाहिर की जिसे देखकर आप भी हंसी रोक नहीं पाएंगे...
Trending Photos
नई दिल्ली: कई साल से खबरें आ रही थी कि एक फिल्म है जिसमें आजादी के पहले के भारत के ठगों की कहानी को बेस बनाया गया है, आमिर खान इसके लिए जमकर रिसर्च और अपनी आदत अनुसार बेतहाशा तैयारी में लगे थे. फिर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो तीन दिन तक टॉप ट्रेडिंग में शामिल रहा, 200 करोड़ की लागत से बनी यह हिंदी की सबसे महंगी फिल्म होने का दावा भी कर रही थी.
लेकिन जब फिल्म पर्दे पर आई तो इंटरनेट पर चारों और से ठहाके गूंज उठे. जी हां हम बात कर रहे हैं गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की, जो कॉमेडी फिल्म तो नहीं है लेकिन लोगों को जमकर हंसाने में कामयाब है. आइए देखते हैं इसे लेकर निराश हुए दर्शक किस तरह अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं...
Audience going to watch ThugsOfHindostan after reading the reviews — Secret SHAWnt November 8, 2018
अमिताभ बच्चन भी घेरे में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो, जोक्स और मीम्स में सिर्फ मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ही निशाने पर नहीं हैं बल्कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी नहीं बख्शा जा रहा. कैटरीना कैफ पर भी कई सारे वीडियो और मीम वायरल हो रहे हैं.
Me during Interval of Thugs of Hindostan#ThugsOfHindostan pic.twitter.com/obDWBfAb4w
— Adil Taj (@lostboyytweets) November 8, 2018
फिल्म ने की जमकर कमाई
मजाक कितना भी उढ़ रहा हो लेकिन इस बात को नहीं नकारा जा सकता कि यह इस साल की अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन वाली फिल्म है, 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने पहले ही दिन ही 52.25 करोड़ की बंपर कमाई के साथ नया कीर्तिमान रचा है.
Audience after watching ThugsOfHindostan for 20 minutes
— Burning Deziream_za1d) November 8, 2018
जो पिछली बिग ओपनिंग फिल्म 'संजू' 34.75 करोड़ से तकरीबन ढ़ेड़ गुना आगे है. जबकि अभी तीन दिन का लंबा वीकेंड बाकी है.
Audience in Theaters After Watching First 15 Mins Of
— ɦɑʀʀyilwalaShadan_) November 8, 2018
तो अनुमान लगाया जा सकता है 200 करोड़ की लागत से बनी यह सबसे महंगी हिंदी फिल्म शायद 3 दिन में ही सिनेमाहॉल से अपनी लागत निकालने के लिए तैयार है. लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि तमाम आंकड़ों और रिकॉर्डस के बाद भी यह फिल्म पब्लिक को रिझाने में सफल नहीं हो सकी है.