देखें, टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी ने खास तस्वीरों के साथ दी फैन्स को यह गुड न्यूज!
Advertisement
trendingNow1343481

देखें, टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी ने खास तस्वीरों के साथ दी फैन्स को यह गुड न्यूज!

दोनों ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों एक साथ स्विमिंग पूल में नजर आ रहे हैं

'बागी 2' का फर्स्ट शेड्यूल हुआ पूरा. (फोटो- इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस दिशा पटानी जल्द ही बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं. दोनों फिल्म बागी 2 में साथ नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है और फिल्म का पहला शेड्यूल भी खत्म हो गया है. यह हम नहीं कह रहे बल्कि खुद टाइगर और दिशा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को दी है. इतना ही नहीं दोनों ने बहुत ही अलग तरह से फैन्स के साथ फर्स्ट शेड्यूल के रैपअप की न्यूज शेयर की.

  1. फिल्म में दिशा और टाइगर हैं मुख्य भूमिकाओं में.
  2. दोनों ने स्वीमिंग पूल की तस्वीरें की शेयर.
  3. फैन्स को बताया फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल हुआ पूरा.

दरअसल, दोनों ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों एक साथ स्विमिंग पूल में नजर आ रहे हैं और एक छोटा सा वीडियो भी है जिसमें टाइगर कह रहे हैं बागी 2. आप भी दोनों की इन तस्वीरों को काफी पसंद करने वाले हैं. इन तस्‍वीरों को लेकर उनके फैन्‍स भी काफी खुश हैं.

 

And its a wrap schedule 1! #baaghi2 #sajidnadiadwala @khan_ahmedasas @dishapatani @nadiadwalagrandson @wardakhannadiadwala

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

 

 

Testing out my powers for #Baaghi2 #bts #offdayfunnn #sajidnadiadwala @khan_ahmedasas @dishapatani @nadiadwalagrandson

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

 

 

Picture @shariquealy 

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

बता दें लंबे समय से बी टाउन में दोनों के रिलेशन को लेकर चर्चाएं होती रहती हैं. ऐसी भी खबरें हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ दिन पहले ऐसी खबरें भी आईं थी कि दोनों लिव इन में रहने वाले हैं और इन खबरों को उस वक्त तूल मिली जब दिशा ने बांद्रा में नया फ्लैट खरीदा, लेकिन इन खबरों पर डीएनए को दिए गए इंटरव्यू में टाइगर की मां आयशा ने कहा कि टाइगर इस तरह का कुछ प्लान नहीं कर रहे हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news