तिग्‍मांशु धूलिया की फिल्‍म 'राग देश' का ट्रेलर संसद में हुआ रिलीज़- See Trailer
Advertisement
trendingNow1331500

तिग्‍मांशु धूलिया की फिल्‍म 'राग देश' का ट्रेलर संसद में हुआ रिलीज़- See Trailer

फिल्म 'राग देश' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की इस फिल्म का ट्रेलर संसद में रिलीज़ किया गया. ऐसा पहली बार है जब किसी फिल्म का ट्रेलर संसद में रिलीज़ किया गया हो.

ऐसा पहली बार है जब किसी फिल्म का ट्रेलर संसद में रिलीज़ किया गया हो

मुंबई: फिल्म 'राग देश' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की इस फिल्म का ट्रेलर संसद में रिलीज़ किया गया. ऐसा पहली बार है जब किसी फिल्म का ट्रेलर संसद में रिलीज़ किया गया हो.

कुणाल कपूर, अमित साथ और मोहित मारवाह की फिल्म  'राग देश' 1945 में हुए मशहूर रेड फोर्ट ट्रायल्स पर आधारित है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे इंडियन नेशनल आर्मी के तीन अधिकारी कर्नल प्रेम सेहगल, कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लो और मेजर जर्नल शाह नवाज खान, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अगुवाई में भारत को आजाद कराने की जंग लड़ते हैं और कैसे अंग्रेज उन पर हत्या मुकदमा चलाते हैं.

 

An enthralling #RaagDeshTrailer will make you speechless, watch and share now http://bit.ly/RaagDeshTrailer

A post shared by Mohit Marwah (@mohitmarwah) on

इस ट्रेलर की शुरुआत में ही लिखा गया है कि यह फिल्‍म सच्‍ची घटनाओं पर आधारित है.फिल्म 'राग देश' में अभिनेता कुणाल कपूर, अमित साथ और मोहित मारवाह हैं. फिल्म की कहानी 1945 में हुए रेड फोर्ट ट्रायल्स पर आधारित है.

फिल्म में आप देख पाएंगे कि किस प्रकार इंडियन नेशनल आर्मी के तीन ऑफिसर कर्नल प्रेम सेहगल, कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लो और मेजर जर्नल शाह नवाज़ खान, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अगुवाई में भारत को आजादी दिलाने की जंग लड़ते हैं और किस प्रकार अंग्रेजी हुकुमत उन पर हत्या मुकदमा चलाते हैं.

बता दें कि, इससे पहले तिग्मांशु फिल्म 'पान सिंह तोमर' डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्‍म 'राग देश' में एक्‍टर मोहित मारवाह नजर आने वाले हैं और यह फिल्‍म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है.

Trending news