आशका गोराडिया की मेहंदी में जम कर नाचीं टीवी की 'नागिन', देखें VIDEO
Advertisement
trendingNow1355091

आशका गोराडिया की मेहंदी में जम कर नाचीं टीवी की 'नागिन', देखें VIDEO

आशका और ब्रेंट की पहली मुलाकात साल 2015 में यूएस में हुई थी. ब्रेंट पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. 

आज साल फेरे लेंगी आशका. (फोटो- इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आशा गोराडिया की मेंहदी की रस्म भी 2 दिसंबर को ही हुई थी. दोनों की मेंहदी सेरेमनी अहमदाबाद में धूमधाम से मनाई गई. अपनी जिंदगी के इस खास मौके पर आशका मैपेंजेकाआरएस सिस्टर्स रिद्धी और सिद्धी द्वारा डिजाइन किए हुए खूबसूरत आउटफिट में नजर आईं. वहीं आशका के परदेसी बाबू ब्रेट गोबल नीले रंग के कुर्ता और सफेद चूड़ीदार में नजर आए. इस वेन्यू को फूलो से सजाया गया था और आशका भी यहां फूलों से बनी ज्वेलरी पहने दिखाई दीं. 

  1. आशका और ब्रेट काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
  2. दोनों क्रिश्चियन रीती-रिवाजों से शादी कर चुके हैं.
  3. अब दोनों इंडियन रीती-रिवाजों से शादी करेंगे.

यहां आशका के कई दोस्त शामिल हुए. मौनी रॉय भी आशका की मेहंदी की रस्म में ग्रीन कलर के लेहंगे में दिखाई दीं. इसी दौरान संगीत सेरेमनी भी हुई और आशका और उनके दोस्तों ने काफी मस्ती की. यहां मौनी रॉय भी डांस करती हुई नजर आईं. 

 

The handsome dulha danced on the dance floor , the beautiful dulhan not so much , for the rest of us ; we felt the LOVEeeee

A post shared by mon (@imouniroy) on

 

@imouniroy and @aashkagoradia dancing it was so good #brentauraashukishaadi

A post shared by NAAGIN HU MAIN (@naagin_lover1) on

 

The two beauties @imouniroy and @abigail_pande s dance performance at the #sangeet #brentauraashukishaadi

A post shared by NAAGIN HU MAIN (@naagin_lover1) on

 

@imouniroy s dance performance #brentauraashukishaadi

A post shared by NAAGIN HU MAIN (@naagin_lover1) on

 

The cuties @aashkagoradia and @ibrentgoble dancing at their #sangeet #brentauraashukishaadi #firangibaraat

A post shared by NAAGIN HU MAIN (@naagin_lover1) on

बता दें कि आशका और ब्रेंट की पहली मुलाकात साल 2015 में यूएस में हुई थी. ब्रेंट पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. आशका के होमटाउन, अहमदाबाद में ही शादी की बाकी रस्में पूरी होनी है. दोनों पहले ही क्रिश्चियन रीति रिवाजों के साथ शादी कर चुके हैं और 3 दिसम्बर को दोनों सात फेरे लेंगे. आशका और ब्रेट कुछ वक्त पहले नच बलिए में भी नजर आए थे और उस वक्त दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली थी. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news