रणवीर ब्लू थ्री-पीस सूट में नजर आ रहे हैं, तो वहीं दीपिका रेड हॉट स्टाइल में नजर आईं.
Trending Photos
नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी उदयपुर के बिजनेसमैन आनंद पीरामल से बुधवार को होने जा रही है. यह शादी मुंबई में अंबानियों के घर पर ही होगी, लेकिन शादी की कई रस्में उदयपुर में मनाई गईं. इस शादी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. इसी पार्टी से दीपिका और रणवीर सिंह की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यहां पार्टी में दीपिका एक बार फिर रेड-साड़ी स्टाइल में नजर आईं. एक दिन पहले ही दीपिका एक वीडियो में जमकर डीजे के साथ डांस करती दिख रही थीं, तो अब रणवीर के साथ उनका रोमांटिक अंदाज तस्वीरों में सामने आया है.
सामने आई इन तस्वीरों में दीपिका और रणवीर काफी रॉकिंग लुक में दिख रहे हैं. रणवीर ब्लू थ्री-पीस सूट में नजर आ रहे हैं, तो वहीं दीपिका रेड हॉट स्टाइल में नजर आईं. इस शादी में दीपिका और रणवीर ने ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ मिलकर काफी मस्ती की है. इन तस्वीरों में भी दीपिक और रणवीर, ऐश्वर्या और उनकी बेटी अराध्या के साथ दिख रही हैं.
बता दें कि ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में आनंद पीरामल के साथ होने जा रही है. इससे पहले ईशा और आनंद की शादी के संगीत से लेकर कई अन्य रस्में उदयपुर में काफी शाही ठाठ-बाट से हो रही हैं. अंबानी परिवार में चल रहे इस जश्न में पूरा बॉलीवुड भी जमकर हिस्सा ले रहा है.