ठेले पर वड़ा पाव बेचकर एक दिन की 40 हजार कमाई करने वालीं चंद्रिका अब बनेंगी हीरोइन? बोलीं- 'मैं सलमान...'
Advertisement
trendingNow12351109

ठेले पर वड़ा पाव बेचकर एक दिन की 40 हजार कमाई करने वालीं चंद्रिका अब बनेंगी हीरोइन? बोलीं- 'मैं सलमान...'

Chandrika Dixit in Bollywood: दिल्ली की सड़कों पर ठेला लगाकर वड़ा पाव बेचकर 40 हजार रुपए एक दिन में कमाने वालीं चंद्रिका दीक्षित 'बिग बॉस ओटीटी 3' के बाद बॉलीवुड में काम करने के सपने देख रही हैं. चंद्रिका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इसपर बात भी की है.

चंद्रिका दीक्षितत

Vada Paav Girl Chandrika Dixit: 'बिग बॉस ओटीटी 3' से बाहर आने के बाद वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित बैक-टू-बैक  इंटरव्यू दे रही हैं. हाल ही में वड़ा पाव गर्ल ने एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में एंट्री लेने के प्लान के बारे में बात की है. दिल्ली की सड़कों पर ठेला लगाकर वड़ा पाव बेचकर 40 हजार कमाने वालीं चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) अब बॉलीवुड में नाम कमाना चाहती हैं, लेकिन उनकी फिल्मों में काम करने की एक शर्त होगी कि वह इंटीमेट सीन्स नहीं करेंगी. 

बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं वड़ा पाव गर्ल

वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit Bigg Boss OTT 3) ने हाल ही में फिल्मीज्ञान को एक इंटरव्यू दिया है. जहां इंटरव्यू में वड़ा पाव गर्ल से पूछा गया कि क्या अगर उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा तो वह किसके साथ करना पसंद करेंगी? चंद्रिका दीक्षित ने इसपर कहा- 'अगर मौका मिलेगा तो जरूर फिल्मों में काम करूंगी. लेकिन जैसा पहले भी कहा है कि मुझे इंटीमेट सीन्स करना बिल्कुल पसंद नहीं हैं. कैरेक्टर जो होगा अच्छे से वही प्ले करूंगी.' वड़ा पाव गर्ल ने इंटरव्यू में सलमान खान (Salman Khan) से मिलने की ख्वाहिश भी जाहिर की है. साथ ही चंद्रिका ने कहा अगर उन्हें सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिलेगा तो वह जरूर करेंगी. 

सुष्मिता सेन कर रहीं सिंगल होने का दावा, इधर रोहमन शॉल ने खोली पोल! बोले- 'हम 6 साल से...' 

एक दिन में 40 हजार कमाती हैं वड़ा पाव बेचकर

वड़ा पाव गर्ल (Vada Paav Girl Income) ने बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी इनकम को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था. बिग बॉस ओटीटी 3 के शुरुआती एपिसोड्स में वड़ा पाव गर्ल जब गार्डन एरिया में बैठी थीं और अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ बात कर रही थीं. तभी उन्होंने खुलासा किया था कि दिल्ली की सड़कों पर वड़ा पाव का ठेला लगाकर वह हर दिन 40 हजार रुपए की कमाई करती हैं. चंद्रिका दीक्षित का इनकम को लेकर यह स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. 

क्या ठंडे बस्ते में खिसकी 'गोलमाल 5'? कॉमेडी फ्रेंचाइजी पर रोहित शेट्टी बोले- 'नहीं हो सकता कि...'  

Trending news