अप्रैल में दिखेगा प्यार का मौसम, शूजित सरकार ने रिलीज किया 'अक्टूबर' का टीजर
Advertisement
trendingNow1373607

अप्रैल में दिखेगा प्यार का मौसम, शूजित सरकार ने रिलीज किया 'अक्टूबर' का टीजर

कुछ देर पहले ही इस फिल्म के फर्स्ट टीजर को रिलीज किया गया है और टीजर के साथ अक्टूबर के लोगो को भी रिवील किया गया है.

13 अप्रेल को रिलीज होगी फिल्म.

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस बनिता संधु की फिल्म 'अक्टूबर' के पहले टीजर को वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज किया गया है. बता दें, वरुण और बनिता की यह फिल्म पिछले साल से ही सुर्खियो में है और फिल्म के सेट से कई बार दोनों की तस्वीरें भी सामने आई हैं. गौरतलब है कि अब तक फिल्म की कहानी के बारे में कहा जा रहा था कि यह एक थ्रिलर फिल्म है लेकिन आज रिलीज किए गए फिल्म के टीजर को देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि फिल्म की कहानी प्यार और रोमांस से भरपूर होने वाली है.

  1. अक्टूबर का पहला टीजर हुआ रिलीज.
  2. अलग अंदाज में दिखे वरुण धवन.
  3. फिल्म से डेब्यू कर रही हैं बनिता.

दरअसल, कुछ देर पहले ही इस फिल्म के फर्स्ट टीजर को रिलीज किया गया है और टीजर के साथ 'अक्टूबर' के लोगो को भी रिवील किया गया है. इस कुछ सेकेंड्स के टीजर में 3 शोट्स दिखाए गए हैं, जिसमें एक सीन में वरुण धवन एक पेड़ को देखते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे सीन में बनिता किसी पुरानी घर की खिड़की से बाहर देख रही हैं और आखिरी शोट में वरुण सुबह की गीली घास पर गिरे कुछ सफेद फूलों में से एक फूल को उठाते हुए नजर आ रहे हैं. इन तीन सीन्स के साथ वीडियो में एक प्यारा सा गाना चल रहा है.  

इस फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार द्वारा किया गया है और फिल्म से बनिता संधु डेब्यू कर रही हैं. गौरतलब है कि बनिता इससे पहले एक एड फिल्म में नजर आईं थी और उस फिल्म को भी सुजित द्वारा ही बनाया गया था. उस एड फिल्म में बनिता को लोगों ने काफी पसंद किया था और इस वजह से सुजित ने बनिता को अपनी इस फिल्म में काम करने के  लिए अप्रोच किया था. बता दें, यह फिल्म 13 अप्रेल को रिलीज होगी.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news