वरुण धवन ने किया खुलासा, 'सुई धागा' के सेट पर अनुष्‍का को पहचान नहीं पाती थी टीम
Advertisement
trendingNow1433113

वरुण धवन ने किया खुलासा, 'सुई धागा' के सेट पर अनुष्‍का को पहचान नहीं पाती थी टीम

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुई धागा: मेड इन इंडिया' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 

(फोटो साभार- @AnushkaSharma)

मुंबई: वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुई धागा: मेड इन इंडिया' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ये कहानी है ममता और मौजी की, जो जिंदगी की ठोकर लगने के बाद खुद ही अपने सपनों को बुनते हैं. कड़ी मेहनत से नामुमकि‍न लगने वाले सपनों को पूरा करते हैं. ट्रेलर में वरुण धवन मौजी के किरदार में एक बार फिर देसी अंदाज में दिख रहे हैं. वहीं अनुष्का पहली बार नॉन ग्लैमरस लुक में दिख रही हैं. अनुष्का का लुक इतना कंविंसिंग है कि सेट पर अक्सर लोग उन्हें पहचानने में धोखा खा जाते थे. 

जी से खास बातचीत में वरुण धवन ने बताया कि जब अनुष्का फिल्‍म गेटअप में पूरी तरीके से रेडी हो कर, घूंघट पहनकर आती थीं तो ऐसा होता था कि अनुष्का साइड पर खड़ी हैं और डायरेक्टर पूछते रहते थे, कहां है अनुष्का.. अनुष्का कहां है..? मैं भी ढूंढ रहा हूं और अनुष्का हमारे सामने ही खड़ी है. और यह कहती रहती थी देखो मैं यहां खड़ी हूं. 

Trailer: 'सुई धागा' के ट्रेलर में नजर आया वरुण धवन और अनुष्‍का शर्मा का 'देसी' अंदाज

किरदार में रम जाती हैं अनुष्‍का 
जब हम घर में भी शूट कर रहे होते थे, तो कई ऐसे सीन थे, जहां अनुष्का को चाय देनी होती थी, सफाई करनी होती थी. मैंने भी इनका पहले का काम देखा है तो यह बहुत ही नया किरदार है इनके लिए, जिसे इन्होंने बखूबी निभाया है.

अनुष्‍का शर्मा ने किया खुलासा, 'सुई धागा' की स्‍क्र‍िप्‍ट सुन रिजेक्‍ट कर दिया था ममता का किरदार

मौजी की तरह ही हैं वरुण धवन
वरुण धवन, अनुष्का शर्मा की अदाकारी से सजी फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है. फिल्म में वरुण और अनुष्का पति-पत्नी बने हैं. वरुण धवन ने कहा कि वह असल जिंदगी में भी कुछ-कुछ मौजी की तरह है, वह कहते हैं, "मेरा थोड़ा बहुत स्वभाव ऐसा ही है, असल जिंदगी में भी. पर यही भारत का नजरिया है कि लोगों में यहां सहनशक्ति बहुत है. जो भी मुश्किल हो बस खुश रहते हैं." वरुण ने यह भी कहा कि वह अपनी फिल्म सुई धागा की तरह रियल जिंदगी में भी काफी देसी है. 

28 सितंबर को होगी रिलीज 
यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' अभियान की झलक भी देखने को मिलेगी. फिल्म की स्टोरी भी ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़ी है. 'दम लगा के हइशा' फेम शरत कटारिया ने इसे डायरेक्ट किया है. 'सुई धागा' 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Trending news