Video: सपना चौधरी की पहली हिंदी फिल्‍म एंट्री, कहा 'हट जा ताऊ पाछे ने...'
Advertisement
trendingNow1374053

Video: सपना चौधरी की पहली हिंदी फिल्‍म एंट्री, कहा 'हट जा ताऊ पाछे ने...'

'वीरे की वेडिंग' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्‍म है. इसमें पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, जिमी शेरगिल, युविका चौधरी, सतीश कौशिक जै से कई कलाकार नजर आने वाले हैं.

'वीरे की वेडिंग' मार्च में रिलीज हो रही है. (फोटो साभार @TSeries/Youtube)

नई दिल्‍ली: फिल्‍म 'वीरे दे वेडिंग' का पहला गाना सामने आ गया है. हरियाणा के प्रसिद्ध गाने 'हट जा ताऊ पाछे ने...' को रीमेक किया गया है. लेकिन इस गाने में सरप्राइज के तौर पर नजर आने वाली हैं प्रसिद्ध हरियाणवी डांसर सपना चौधरी. इसे 'बिग बॉस' सीजन 11 की चर्चित प्रतियोगी सपना चौधरी का पहला हिंदी फिल्‍म गाना भी कहा जा सकता है. यूं तो सपना चौधरी को बिग बॉस के बाद कई ऑफर मिल चुके हैं. वह अभय देओल की फिल्‍म से लेकर भोजपुरी फिल्‍म में डांस करने तक कई प्रोजेक्‍ट्स का हिस्‍सा बन चुकी हैं. लेकिन बिग बॉस के बाद यह पहला हिंदी फिल्‍म सॉन्‍ग है, जिसमें सपना चौधरी नजर आने वाली हैं.

'वीरे की वेडिंग' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्‍म है. इसमें पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, जिमी शेरगिल, युविका चौधरी, सतीश कौशिक जै से कई कलाकार नजर आने वाले हैं. सपना चौधरी के इस गाने ने भी इंटरनेट पर आते ही धमाल मचा दिया है. एक दिन पहले ही रिलीज हुए इस गाने को 24 घंटे से भी कम समय में 18 लाख से ज्‍यादा व्‍यू मिल चुके हैं और यह टॉप ट्रेंड में शामिल हो चुका है. आप भी देखें सपना चौधरी का यह धमाकेदार डांस.

बता दें, इस फिल्म का निर्माण टी सीरीज के बैनर तले किया गया है और फिल्म को रजत बक्षी और प्रमोद गोंबर के साथ चंदन बक्षी और करण गोंबर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कहानी की बात करें तो पुलकित सम्राट फिल्म में एक ऐसे इंसान का किरदार निभा रहे हैं जिसकी जिंदगी में कोई परेशानी नहीं है और वह अक्‍सर दूसरों की मदद करता है. लेकिन इसे जब एक लड़की से प्यार होता है तो परेशानियां शुरू हो जाती हैं. इस लड़की का किरदार कृति खरबंदा निभा रही हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news