परिणीति चोपड़ा ने कुछ ऐसा किया ट्विटर पर शेयर कि देखकर आप भी दंग रह जाएंगे
Trending Photos
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की जोड़ी 'इश्कजादे' में बेहद पसंद की गई. दोनों की दोस्ती भी गजब की है, अब इस जोड़ी के प्रसंशक बेसब्री से अपकमिंग फिल्म 'नमस्ते इंग्लेंड' का इंजतार कर रहे हैं. ऐसे में अपने फैंस की बेचैनी को कम करने के लिए परिणीति चोपड़ा ने एक विडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद से इस फिल्म का इंतजार और कठिन हो गया है.
अरे नहीं नहीं, यह 'नमस्ते इंग्लैंड' का ट्रेलर नहीं है, यह तो उसकी शूटिंग के समय टीम की कैमरे के बाहर की मस्ती का वीडियो है. शुक्रवार को परिणीति ने इस मेकिंग वीडियो को शेयर करते हुए लिखा 'बिहाइंड द कैमरा वाली मस्ती'. दोनों के फैंस ने इस वीडियो को हाथों हाथ लिया है.
वीडियो में क्या है खास
इस वीडियो को देखते ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'नमस्ते इंग्लैंड' की पूरी टीम ने शूटिंग के दौरान कितनी मस्ती की है. इसमें परिणीति मस्ती में खेलती नजर आ रही हैं तो अर्जुन भी काम के दौरान गजब कूल अंदाज में दिख रहे हैं. इनके अलावा फिल्म के डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह कितने बिंदास हैं यह भी वीडियो में देखा जा सकता है, इन सबके साथ आप डांस मास्टर गणेश आचार्य को भी ठुमके लगाते देख सकते हैं.
बता दें कि यह फिल्म विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देशित और निर्मित है. 'नमस्ते इंग्लैंड' में जसमीत और परम की प्रेम कहानी है. अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा ने इस फिल्म को लेकर लगातार इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपडेट दिए हैं. परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर, दोनों ने ही अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'इश्कजादे' से की थी. सालों बाद यह जोड़ी एक बार फिर फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' में फिर से साथ नजर आने वाली है. पिछले कुछ समय से इस फिल्म की शूटिंग को लेकर यह दोनों सितारे काफी सुर्खियों में थे. दोनों फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में भी नजर आएंगे.
Behind the camera waali masti...NamasteEngland NamasteEngFilm arjunk26 RelianceEnt PenMovies VipulAmrutlalShahjayantilalgadasonymusicindia BlockbusterMovieEntertainersErosNow pictwittercomaBbzmmVJFo
— Parineeti Chopra (ParineetiChopra) September 21, 2018
इस फिल्म के नाम से ही आपको फिल्म 'नमस्ते लंदन' जरूर याद आ रही होगी. 11 साल पहले निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह की इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी नजर आई थी. अब एक बार फिर विपुल अमृतलाल शाह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसकी कहानी अब इंग्लैंड और पंजाब के ईद-गिर्द घूमती है.